[ad_1]

अभिषेक माथुर/हापुड़ः ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी को मां गंगा धरती पर अवतरित हुईं. इसी दिन विशाल दशहरा गंगा स्नान मेला का आयोजन किया जाता है. धरती पर अवतरित हुईं मोक्ष दायिनी मां गंगा जिधर-जिधर से होकर गुजरीं उधर ही हरा भरा कर दिया. करोड़ों परिवार का भरण-पोषण करती हैं. गंगा दशहरा पर 30 मई को मुख्य स्नान पर्व पर ब्रजघाट, लठीरा कच्चा घाट, पुष्पावती पूठ के अलावा गंगा के दूसरे छोर पर करीब 10 लाख श्रद्धालु गंगा में स्नान करेंगे.

पंड़ित विनोद शास्त्री बताते हैं कि ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को भगवान शिव की जटाओ से मुक्त होकर मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुईं थीं. गंगा अपने तेज बहाव के साथ निर्मल व पवित्रता लिए जिधर से गुजरीं वहीं हरा-भरा कर खुशहाली ला दी. आज भी गंगा जल साल दर साल रखे जाने के बाद भी खराब नहीं होता है. हिन्दू सनातनी धर्म में गंगा जल का विशेष महत्व होता है. धार्मिक संस्कार पूजा-अर्चना में गंगा जल के साथ पूजा की जाती है.

गंगा स्नान करने से मिलती है पापों से मुक्तिमान्यता है कि गंगा दर्शन करने मात्र से ही मन पवित्र होता है. पाप धुल जाते हैं. गंगा स्नान करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है. पांडवों को गंगा किनारे विधिवत पूजा अर्चना करने पर पितरों को आत्म शांति के साथ मुक्ति मिली थी.

दिल्ली-हरियाणा सहित कई राज्यों से आते हैं श्रद्धालुगंगा दशहरा पर गंगा स्नान के लिए गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर स्नान के लिए श्रद्धालु काफी दूर-दूर से आते हैं. यहां उत्तर प्रदेश के कई जिलों सहित दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों के लोग वाहनों में सवार होकर आते हैं.

भारी वाहनों के संचालन पर रहेगा प्रतिबंधज्येष्ठ गंगा दशहरा को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 29 से 30 मई तक दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा. हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा, अमरोहा एएसपी राजीव कुमार, हापुड़ एएसपी मुकेश मिश्रा सहित जिले के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने ब्रजघाट पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
.Tags: Hapur News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : May 29, 2023, 13:59 IST

[ad_2]

Source link