[ad_1]

लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश की राजधानी और नवाबों के शहर लखनऊ को औद्योगिक नगरी कानपुर के बीच नई हाई स्‍पीड सड़क बनाने की योजना है. इसका उद्देश्‍य दोनों महानगरों के बीच की दूरी को कम से कम समय में तय करना है. फिलहाल इन दोनों शहरों के बीच की दूरी तय करने में डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है. सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) का दावा है कि लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेस वे (Lucknow-Kanpur Expressway) के निर्माण के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी महज 30 मिनट में तय की जा सकेगी. बता दें कि कानपुर और लखनऊ के बीच की दूरी तकरीबन 63 किलोमीटर है. दोनों शहरों के बीच सड़क मार्ग से संपर्क है, लेकिन एक्‍सप्रेस वे न होने से फिलहाल लोगों को ज्‍यादा समय लगता है. लखनऊ और कानपुर के बीच आमलोगों के साथ व्‍यवसायियों का भी काफी आना-जाना होता है.
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्‍तर प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हमलोग फिलहाल लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेस वे पर काम कर रहे हैं. नितिन गडकरी की मानें तो लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेस वे के बनने के बाद उत्‍तर प्रदेश के दो बड़े शहरों के बीच की दूरी महज 30 मिनट में तय की जा सकेगी. इस दौरान उन्‍होंने दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेस वे का उदाहरण भी दिया. उन्‍होंने कहा कि पहले देश की राजधानी दिल्‍ली से मेरठ जाने में 4.5 घंटे का समय लगता था. एक्‍सप्रेस वे के बनने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी महज 40 मिनट में तय करना संभव हो गया है. लखनऊ और कानपुर के बीच हाई स्‍पीड रोड बनने से दोनों शहरों के बीच व्‍यावसायिक गतिविधियों को भी काफी बढ़ावा मिलने की उम्‍मीद है.

उत्‍तर प्रदेश में ₹5 लाख करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें, प्रयागराज में बांद्रा-वर्ली सीलिंक की तर्ज पर ब्रिज

1935 करोड़ रुपये का फंड स्‍वीकृत
लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेस वे को उस समय बड़ा बूस्‍ट मिला जब वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2022-23 में इस परियोजना के लिए 1935 करोड़ रुपये आवंटित करने का ऐलान किया. इससे पहले सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 30 दिसंबर 2021 को इस एक्‍सप्रेस वे के लिए 1900 करोड़ रुपये से ज्‍यादा के फंड पर अपनी मुहर लगाई थी. इसके बाद बजट में भी गडकरी के निर्णय पर मुहर लगाते हुए लखनऊ-कानपुर एक्‍सप्रेस वे के लिए फंड का प्रावधान कर दिया गया.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanpur news, Lucknow news, Uttar pradesh news

[ad_2]

Source link