[ad_1]

लखनऊ/अंजलि सिंह राजपूतउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली पंखुड़ी धनानी ने सिर्फ 23 साल की उम्र में मिस एशिया इंटरनेशनल का खिताब जीत लिया है. यह आयोजन 23 दिसंबर को देहरादून में ब्लू रिकॉर्ड्स प्रॉडक्शन हाउस की ओर से किया गया था. इसमें देश के कई जाने-माने मॉडल जैसे सार्थक चौधरी, अरुणा पाटिल, मान्या और चिराग कौशिक मौजूद थे. पंखुड़ी धनानी को मिस एशिया इंटरनेशनल का ताज मानसा ने पहनाया था जोकि फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड वाराणसी रह चुकी हैं.पंखुड़ी धनानी लखनऊ लौट चुकी हैं. लखनऊ में उनके घर पर उनका भव्य स्वागत हुआ. ढोल नगाड़ों के साथ उन्हें लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं. पंखुड़ी धनानी से जब हमने खास बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि इतने बड़े मंच पर उनका यह पहला प्रयास था, जिसे उन्होंने जीत लिया. प्रतिस्पर्धा बहुत तगड़ी थी क्योंकि सभी वहां पर बेहद खूबसूरत और प्रतिभाशाली लड़कियां थीं लेकिन जजों ने जब उनसे एक सवाल पूछा, तो उस सवाल पर जो इन्होंने जवाब दिया उसी ने जजों का दिल जीत लिया.वह सवाल था कि आपकी नजर में खूबसूरती क्या है, तो पंखुड़ी ने जवाब दिया कि खूबसूरती का मतलब आप की लंबाई, आपकी त्वचा या आपकी बॉडी स्ट्रक्चर से नहीं है बल्कि आपकी खूबसूरती आपके दिल से पता चलती है कि आप इंसान किस तरह के हैं. आप लोगों से व्यवहार कैसा करते हैं और आप लोगों की कितनी इज्जत करते हैं क्योंकि खूबसूरती तो एक वक्त के बाद खत्म हो जाती है लेकिन आपका व्यवहार ही है, जो आपके इस दुनिया के जाने के बाद भी लोगों को याद रहता है. उन्होंने बताया कि मॉडलिंग में उन्होंने अपने कॉलेज के वक्त से ही प्रयास करना शुरू कर दिया था. कई ऑडिशन दिए थे और कई बार वह रैंप वॉक कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि लेकिन इस बार उनका लक चमका और उन्होंने खिताब जीत लिया. इसमें उन्हें एक ट्रॉफी भी मिली है.2020 में छूट गया था पिता का साथपंखुड़ी धनानी की मां भाग्यश्री धनानी ने बताया कि जब पंखुड़ी ने उनके पास कॉल की और बताया कि उसने खिताब जीत लिया है, तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पंखुड़ी के पिता और उनके पति का निधन 2020 में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो गया था. उनका भी सपना था कि उनकी बेटी मॉडलिंग की दुनिया में आगे बढ़े.मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड बनना है सपनापंखुड़ी धनानी ने बताया कि उनका सपना है कि वह मिस इंडिया या मिस वर्ल्ड तक जाएं और जीत हासिल करें. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगर मौका मिला तो बॉलीवुड में भी एक बार अपनी किस्मत जरूर आजमाएंगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 09:04 IST

[ad_2]

Source link