[ad_1]

Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स (GT) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आईपीएल 2022 का 57वां लीग मैच पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये दोनों टीमें भले ही आईपीएल का पहला सीजन खेल रही हों, लेकिन दोनों का प्रदर्शन अब तक दमदार रहा है. आज जो भी टीम मैच जीतेगी. उसे प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा. 
लखनऊ के पास है मजबूत बल्लेबाजी 
केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 के 11 मैचों में 8 जीते हैं. केएल राहुल ने आगे बढ़कर टीम को लीड किया है. वह लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. उन्होंने 11 मैचों में 451 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं. लखनऊ के पास क्विंटन डि कॉक, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 
गुजरात के पास हैं शानदार गेंदबाज 
भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती है. इन पिचों पर कहर बरपाने के लिए गुजरात के पास टी20 क्रिकेट के महारथी राशिद खान मौजूद हैं. गुजरात के खेमे में मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन जैसे तेज गेंदबाज हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्ले से कमाल का खेल दिखाया है. उनके अलाना डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने अपने दम पर गुजरात को कई मैच जिताए. ऐसे मे गुजरात की गेंदबाजी और लखनऊ की बल्लेबाजी के बीच मुकाबला होगा. 
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन: 
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान/यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान.

[ad_2]

Source link