[ad_1]

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की तरह ही लोकभवन ऑडीटोरियम में फिल्म ‘मेजर’ भी देखेंगे. यह फिल्म मुंबई हमले में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की कहानी पर आधारित है. शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर बनने वाली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले आदिवी शेष ने सीएम योगी से मुलाकात की है. इस दौरान सीएम योगी ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अदिवि शेष को अच्छी फिल्म बनाने को लेकर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. सीएम योगी से मुलाकात के दौरान शहीद मेजर संदीप के माता-पिता भी साथ रहे.
‘मेजर’ फिल्म मुंबई हमले में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर आधारित है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका अदा करने वाले आदिवि शेष अपने माता पिता के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को मिलने पहुंचे. इस दौरान आदिव शेष ने मुख्यमंत्री को 10 मिनट में फिल्म का कुछ हिस्सा दिखाया और आग्रह किया कि वह पूरी फिल्म देखें. इस पर सीएम ने लोकभवन ऑडीटोरियम में फिल्म ‘मेजर’ देखने के लिए कहा है.

#UPCM @myogiadityanath से मुम्बई आतंकी हमलों पर आधारित फिल्म #MajorTheFilm की स्टार कास्ट ने मुलाकात की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने वीर मेजर संदीप उन्नीकृष्णन जी के माता-पिता को सम्मानित किया।@Gmbents @SharathWhat pic.twitter.com/cAr4kdefBj
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 21, 2022

फिल्म को लेकर सीएम ने दी बधाईइस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म का कुछ हिस्सा दिखाए जाने पर अच्छी फिल्म के निर्माण के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इस दौरान सीएम योगी ने स्मृति चिन्ह के रूप में अदिवि शेष और मेजर संदीप के माता-पिता को एक शॉल और चांदी का सिक्का भेंट किया. इस दौरान सीएम योगी से कहा कि यूपी में बन रही फिल्म सिटी की स्थापना को लेकर मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री में उत्साह है. प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयास से यूपी बहुत जल्द फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाला है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi Adityanath, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 21:55 IST

[ad_2]

Source link