[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश परीक्षा 2022 की मेरिट सूची मंगलवार की देर शाम जारी कर दी है. परीक्षार्थी छात्र-छात्राएं लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के एडमिशन पेज पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. छात्र-छात्राएं अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर से भी मेरिट लिस्ट में अपना स्थान देख पाएंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से जिन विषयों की मेरिट सूची जारी की गई है उसमें एलएलबी (5 साल), बी.कॉम एनईपी, बीजेएमसी, बीएससी एग्रीकल्चरल, बी.एड और बीवीए जैसे कोर्स शामिल हैं.
इन पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन काउंसलिंग 16 सितंबर, 2022 से शुरू हो जाएगी. ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया की पूरी जानकारी 14 सितंबर को लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जारी की जाएगी. छात्र-छात्राएं ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया की पूरी जानकारी और निर्देश जरूर पढ़ लें ताकि ऑनलाइन काउंसलिंग के दौरान उनसे कोई चूक न हो.
देर शाम जारी हुए इस रिजल्ट में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. क्योंकि अब उन्हें आखिरकार लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिला मिल जाएगा. लखनऊ यूनिवर्सिटी को हाल ही में A प्लस-प्लस की ग्रेडिंग मिली है.
इन छात्र-छात्राओं ने किया टॉप
एलएलबी (5 साल) पाठ्यक्रम में 164 अंक हासिल कर अभिराम पांडेय ने पहला स्थान हासिल किया और छात्राओं में 161.7 अंक लाकर रिया मिश्रा ने टॉप किया है. बी.कॉम (एनईपी) पाठ्यक्रम में 160 अंक प्राप्त कर श्लोक राज ने टॉप किया है. छात्राओं में 148 अंक प्राप्त कर श्वेता कल्याणी ने टॉप किया है. बात अगर बीजेएमसी की करें तो इसमें 108 अंक प्राप्त कर ऋतिक कुमार पांडेय टॉप पर रहे. वहीं, छात्राओं में 102 अंक प्राप्त कर प्रियांशी सिंह ने टॉपर बनी हैं.
बीएससी एग्रीकल्चरल पाठ्यक्रम में 130 अंक प्राप्त कर नयनिका सिंह टॉपर बनी हैं. जबकि B.El.Ed.पाठ्यक्रम में 148 अंक प्राप्त कर दीपिका अवस्थी टॉपर हुई हैं. कोर्स BVA पाठ्यक्रम में 150 अंक प्राप्त कर श्वेता मौर्या ने कम्प्लीट मेरिट, OBC, और महिला वर्ग में टॉप किया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 16:03 IST

[ad_2]

Source link