[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक और स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही हैं.सभी केंद्रों को मिलाकर लगभग आठ हजार अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार देर शाम पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके तहत सबसे पहले 10:30 -12:00 बजे की पाली में बीसीए की प्रवेश परीक्षा होगी जो जानकीपुरम स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर सहित छह परीक्षा केंद्रों में होगी.

वहीं दोपहर की पाली में 2:30-4:00 मेंबीएससी गणित की प्रवेश परीक्षा होगी, जिसका परीक्षा केंद्र लखनऊ विश्वविद्यालय के बाबूगंज स्थित पुराने परिसर और जानकीपुरम स्थित दूसरे परिसर में है. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा में आने वाले वाले अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जा रही है कि प्रवेश पत्र में लिखे हुए निर्देश अवश्य पढ़ लें जिससे परीक्षा में कोई परेशानी न हो.

इन सामानों को लेकर पहुंचे केंद्र

परीक्षा के प्रवेश पत्र की दोनों प्रतियों पर अभ्यर्थी अपना पासपोर्ट आकर का फोटो चिपका लें. परीक्षा में आधार कार्ड या कोई न कोई वैध परिचयपत्र जिनका उल्लेख प्रवेशार्थियों के प्रवेश पत्र पर है लेकर आएं.

परीक्षा के समय से 30 मिनट पहले आकर अपने स्थान पर बैठ जाएं. परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के ऊपर अंकित बार कोड को स्कैन करके गूगल मैप की सहायता से परीक्षा केंद्र पहुंच सकते हैं.

नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जिन्हें 90 मिनट में करना होगा. प्रत्येक प्रश्न के दो अंक हैं. निगेटिव मार्किंग नहीं है. अभ्यर्थी मोबाइल कल्कुलेटर या कोई इलेक्ट्रानिक सामान न लेकर आएं.ऐसे अभ्यर्थी, जो प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं और क्षैतिज आरक्षण (UE, CT, PH, FF, DP) और (NCC, Sports) अथवा दोनों का दावा किया है, को निर्देशित किया जाता है कि वे प्रवेश परीक्षा की तिथि के दिन दावे से सम्बंधित मूल प्रमाण पत्र और सभी प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपि साथ में लाएं, जिसका परीक्षण परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहकर कराना होगा. यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो उसे किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा.
.Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 20:46 IST

[ad_2]

Source link