[ad_1]

ऋषभ चौरसिया/लखनऊ. लखनऊ मेट्रो ने विद्यार्थियों को एक बड़ा ऑफर दिया है. विद्या मंदिर क्लास के साथ MoU पर हस्ताक्षर करते हुए लखनऊ मेट्रो ने अपने स्मार्ट कार्ड धारकों को IIT/JEE/NEET की कोचिंग पर 90% तक की छूट देने की घोषणा की है. लखनऊ मेट्रो का स्मार्ट कार्ड दिखाने पर पहले 10 विद्यार्थियों को कोचिंग संस्थान पर 90 प्रतिशत तक की भारी छूट मिलेगी.

लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि यह ऑफर उन विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभदायक है, जो इन प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इस ऑफर के तहत, पहले 10 स्टूडेंट्स को अपना स्मार्ट कार्ड दिखाने पर कोचिंग संस्थान में 90 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. लखनऊ मेट्रो के सुपर सेवर कार्डधारकों को भी इस ऑफर का लाभ मिलेगा. कोचिंग संस्थान इन कार्डधारकों को छूट देगी. इसके अलावा, गो-स्मार्ट कार्डधारकों को भी 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

पहले आओ, पहले पाओ

विद्या मंदिर में पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर पहले 10 रजिस्ट्रेशन पर 90 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी, फिर 11वें से 20वें नंबर पर रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे 10 स्टूडेंट्स को 80 प्रतिशत, 21 से 30वें नंबर पर पहुंचने वाले विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन पर 70 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. इसी तरह 31वें से 40वें नंबर पर आए स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन पर 60 प्रतिशत तक की छूट पाएंगे. 41 से 50वें नंबर पर रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी, जबकि सुपर सेवर कार्ड पर 30 प्रतिशत तक, गो-स्मार्ट कार्ड पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी, जबकि मेट्रो कार्डधारकों के लिए 1 घंटे की मुफ्त संदेह क्लास (Doubt Class) का आयोजन किया जाएगा.
.Tags: Local18, Lucknow Metro, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 07:23 IST

[ad_2]

Source link