[ad_1]

हाइलाइट्सअनोखा मॉल में गरीबों को मुफ्त में मिल रहा गर्म कपडेजरुरत के हिसाब से यहाँ गरीब लोग सामान लेकर जा सकते हैंयहां स्वेटर कंबल, के अलावे जूते, सैंडल्स, और रजाई भी उपलब्ध लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का ‘अनोखा मॉल’ चर्चा का विषय बना हुआ है. यह एक ऐसा मॉल है, जहां कोई भी गरीब आदमी आकर गर्म कपड़ों के साथ और भी जरूरत के बहुत से सामान मुफ्त में ले जा सकता है. शुभचिंतकों द्वारा दान किए गए ये कपड़े रिक्शा चालकों, मजदूरों, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों और समाज के अन्य वंचित वर्गों को सर्दियों के महीनों में ठंड से लड़ने में मदद करते हैं.

यह ‘अनोखा मॉल’ साल के तीन महीने (दिसंबर, जनवरी और फरवरी) चलता है और दानदाताओं से इकट्ठा किए गए ऊनी कपड़ों की पेशकश गरीबों को करता है. यह सिलसिला पिछले पांच वर्षों से चल रहा है.

गरीबों के लिए सबकुछ मुफ़्तइस मॉल का संचालन करने वाले डॉ. अहमद रजा खान ने बताया, ‘अन्य स्थानों और अवसरों पर, जहां जरूरतमंदों को ऊनी कपड़े वितरित किए जाते हैं और जहां प्राप्तकर्ता आमतौर पर उन्हें स्वीकार करने में संकोच करते हैं. उसके विपरीत, अनोखा मॉल में ऊनी कपड़े लेने की चाह रखने वाला व्यक्ति ऐसे प्रवेश कर सकता है, जैसे वह किसी शॉपिंग मॉल में खरीदारी करने जा रहा हो और अपनी पसंद के कपड़ों, जूतों आदि को नापकर ले सकता है.’

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP BOARD EXAMS 2023: इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू, सीसीटीवी से हो रही है निगरानी

Lucknow Electronic Bazaar: यूपी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, जहां आधी कीमत पर खरीदें ब्रांडेड सामान

Lucknow Food: लखनऊ में इस जगह खाएं 10 रुपए में बेहद स्वादिष्ट भरपेट खाना, जानिए पता

तेलंगाना से लौटे अखिलेश ने नीतीश की तारीफों के पुल बांधे, इस कदम के लिए दी बधाई; बोले- मैं बिहार के CM की…

पंजाब में फिल्‍म सिटी बनाने का ऐलान, सीएम भगवंत मान बोले, बॉलीवुड से जुड़ेगा पंजाबी सिनेमा

UP Skill Development Mission: 36 सेक्टर के 1600 जॉब रोल्स के लिए दी जा रही ट्रेनिंग

UPTET 2023 Notification: यूपीटेट 2023 के नोटिफिकेशन का है इंतजार, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स

पाकिस्तान की वजह से बिगड़ा लखनऊ का मौसम, अगले पांच दिन तक मुसीबत के आसार

अपनों को तलाशते-तलाशते कनाडा से यूपी के गांव पहुंच गया ये परिवार, लेकिन…

VIDEO- ‘आपका रिलेशनशिप गोल यह है तो…’ UP पुलिस का रोड सेफ्टी पर अनोखा संदेश

Traffic Alert: लखनऊ में रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल, रविवार को इन मार्गों पर जाने से बचें

उत्तर प्रदेश

खान के मुताबिक, अनोखा मॉल में दानदाताओं के साथ-साथ कपड़े, जूते आदि लेने वालों का भी उचित रिकॉर्ड रखा जाता है. उन्होंने कहा, ‘ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि कोई भी जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले इस मॉल का अनुचित लाभ न उठा सके. अतीत में, कुछ लोग यहां से कपड़े लेकर गए थे और उन्हें बाजार में बेच दिया था.’

खान के अनुसार, अनोखा मॉल में गरीबों के लिए कपड़े, सैंडल, सूटकेस, स्कूल यूनिफॉर्म, कंबल और रजाई भी उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि मॉल में दान देने वालों में ज्यादातर डॉक्टर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- US: न्यू ईयर सेलिब्रेशन में फायरिंग, 10 की गोली लगने से मौत, 16 घायल

हजारों लोग लाभान्वितखान ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करते हैं कि कपड़े और अन्य सामान साफ और इस्तेमाल के लायक हों.’ उन्होंने बताया, ‘चार कर्मचारी रोजाना सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक अनोखा मॉल का संचालन करते हैं. पिछले साल करीब 3,000 से 4,000 लोगों ने इस मॉल से कपड़े लिए थे. कपड़े लेने वालों में ज्यादातर रिक्शा चालक, मजदूर और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग शामिल हैं.’

मॉल के नाम के बारे में खान ने कहा, ‘अनोखा का मतलब सबसे अलग होता है. यह एक ऐसा मॉल है, जहां आप अपने कपड़े दान कर सकते हैं और कपड़े ले भी सकते हैं. और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां आप किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते हैं.’

48 वर्षीय खान ने कहा कि शुरू में लोगों को कपड़े दान करने के लिए प्रेरित करना मुश्किल था, लेकिन एक बार जब उन्हें इस पहल के पीछे के सही मकसद का एहसास हुआ, तो उन्होंने पूरे दिल से इसका समर्थन किया.

लोगों ने की प्रशंसा और दान भी आईआईएम रोड निवासी भास्कर सिंह ने इस पहल की तारीफ करते हुए कहा, ‘अनोखा मॉल मुझे गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की प्रसिद्ध कविता ‘व्हेयर द माइंड इज विदाउट फियर एंड हेड इज हेल्ड हाई’ की पंक्तियों की याद दिलाता है. इस पहल की सराहना की जानी चाहिए.”

वहीं, विकास नगर के रहने वाले निशांत ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘अंतत: अनोखा मॉल में कपड़े दान किए. यह निश्चित रूप से एक अनूठा मॉल है, क्योंकि जरूरतमंदों को मांगने के लिए हाथ नहीं फैलाने पड़ते. वे बिना किसी कैमरे का विषय बने और बिना कोई भुगतान किए जरूरत के अनुसार अपनी पसंद के कपड़े या जूते ले सकते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Lucknow news, Shopping malls, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 16:51 IST

[ad_2]

Source link