[ad_1]

IND vs ENG: टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (virat Kohli) मैदान पर अक्सर अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं. बल्लेबाजी हो या फील्डिंग विराट कोहली अपने तेवर बरकरार रखते हैं. विराट कोहली (virat Kohli) आक्रामक हैं और अपनी भावनाएं नहीं छिपाते. आक्रामकता ही विराट कोहली (Virat Kohli) का सबसे बड़ा हथियार है, जिससे वह विरोधी टीमों में खौफ पैदा करते हैं.ज़रूर पढ़ें
LIVE मैच में दिखा विराट कोहली का रौद्र रूप
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में जारी निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान विराट कोहली का रौद्र रूप देखने को मिला. बर्मिंघम में जारी निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली फील्डिंग के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो से भिड़ते हुए दिखाई दिए. 
इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को सिखाया सबक
बर्मिंघम टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई थी कि अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा. दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 32वें ओवर में विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच काफी तीखी बहस देखने को मिली. 
Virat vs Bairstow!!!!pic.twitter.com/0iUNnfeBtr
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 3, 2022
अंपायर ने किया बीच बचाव
हुआ यूं कि विराट कोहली फील्डिंग के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का ध्यान भटकाने के लिए उन्हें स्लेज कर रह थे. जब जॉनी बेयरस्टो ने जवाब दिया तो विराट कोहली ने उन्हें मुंह बंद करने का इशारा किया. इसके बाद दोनों में तीखी बहस हुई. स्टंप माइक पर विराट कोहली को कहते सुना गया, ‘मुझे मत बताओ क्या करना है, अपना मुंह बंद करो और बैटिंग करो.’ कोहली और बेयरस्टो के बीच माहौल गर्म होते देख अंपायर और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बीच में आए और दोनों से शांत रहने को कहा. हालांकि कुछ ओवरों के बाद दोनों खिलाड़ी हंसते हुए नजर आए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर


[ad_2]

Source link