[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. लखनऊ विकास प्राधिकरण गोमती नगर के विराज खंड में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्टूडियो फ्लैट्स बनाएगा. प्राधिकरण बोर्ड की 179वीं बैठक में इस योजना को हरी झंडी दिखायी गयी है. जिसके तहत प्राधिकरण जल्द ही योजना का डीपीआर तैयार कराके भवनों का निर्माण शुरू कराएगा.

लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि विराजखंड में रेलवे से वापस ली जा रही भूमि के एक हिस्से में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सात मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण करवाया जाएगा. जिसमें 500 से 600 वर्गफुट के स्टूडियो फ्लैट्स विकसित किये जाएंगे. फ्लैट्स को इस हिसाब से डिजाइन किया जाएगा कि इनमें बालकनी, ड्रेसिंग रूम और बाथरूम का एरिया ज्यादा मिलेगा. उन्होंने बताया कि परिजनों से अलग रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को इस सोसाइटी में सुरक्षित माहौल के साथ जिम, योगा सेंटर आदि अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

एम्बुलेंस की सुविधा भी होगीउन्होंने बताया कि सोसाइटी का अनुरक्षण करने वाली संस्था को अनिवार्य रूप से एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध करानी होगी, जोकि स्थायी तौर पर परिसर में ही रहेगी और मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर प्रयोग में लायी जा सकेगी. उपाध्यक्ष ने बताया कि योजना के अंतर्गत बनाये जाने वाले फ्लैट्स 60 वर्ष और इससे अधिक उम्र के नागरिकों को निर्धारित अवधि के लिए लीज पर आवंटित किये जाएंगे. आवंटी जरूरत पूरी होने पर अपने फ्लैट को किसी अन्य वरिष्ठ नागरिक को ट्रांसफर कर सकेंगे.

38 करोड़ की लागत से होगा सिटीजन क्लब का निर्माणउपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स लि. (एचएएल) द्वारा सीएसआर मद से दिये जाने वाले लगभग 38 करोड़ रूपये से पांच कम्युनिटी सेंटर और सीनियर सिटीजन क्लब बनाने के प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा पारित किया गया है. इसके तहत प्राधिकरण द्वारा गोमती नगर के विवेकखंड, ऐशबाग इंडस्ट्रियल एरिया के भूखण्ड संख्या-04, नंदाखेड़ा स्थित तुलसी कॉम्प्लेक्स और जानकीपुरम के सेक्टर-एफ में अपने स्वामित्व की भूमि पर कम्युनिटी सेंटर और सीनियर सिटीजन क्लब का निर्माण कराकर अनुरक्षण करने का कार्य किया जाएगा. वहीं, कनौसी के केसरी खेड़ा में नगर निगम के स्वामित्व की भूमि आराजी संख्या-1979 पर प्राधिकरण द्वारा उक्त सुविधा विकसित करके नगर निगम को अनुरक्षण और संचालन के लिए हैंड ओवर कर दी जाएगी.

फ्लैटों की कीमतों को किया गया फ्रीजउपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण की पहले आओ-पहले पाओ योजना के अंतर्गत विक्रय किये जा रहे फ्लैटों की कीमत को दोबारा एक वर्ष के लिए फ्रीज किये जाने के प्रस्ताव को भी बोर्ड द्वारा पारित किया गया. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत उपलब्ध 2630 फ्लैटों की कीमत नहीं बढ़ेगी और लोग इसका लाभ उठाकर पुरानी दरों पर ही सम्पत्ति खरीद सकेंगे.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 23:36 IST

[ad_2]

Source link