[ad_1]

Kuldeep Yadav Career Stats: भारतीय टीम ने शिखर धवन की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जिसका तीसरा और अंतिम मैच बारिश के कारण धुल गया. इसी के चलते सीरीज 1-0 से न्यूजीलैंड ने अपने नाम की. सीरीज का दूसरा वनडे भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में बल्लेबाजी भी उतनी बेहतर नहीं की जिसके लिए उसके खिलाड़ी मशहूर हैं. भारतीय टीम क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच में 47.3 ओवर में 219 के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी टीम के साथ रहा जो अपनी बारी का इंतजार ही करता रह गया. 
कुलदीप को नहीं मिला मौका
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को पूरी वनडे सीरीज में बेंच पर ही बैठना पड़ा. कानपुर के रहने वाले कुलदीप टीम के साथ तो गए लेकिन उन्हें किसी भी मैच की प्लेइंग-XI में शामिल नहीं किया गया. हेगली ओवल मैदान पर तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. शिखर धवन ने प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया और बतौर स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर के साथ ही उतरने का फैसला किया. ऐसे में कुलदीप यादव को बिना कोई मैच खेले ही स्वदेश लौटना पड़ा. 
दिल्ली में खेले थे आखिरी वनडे
कुलदीप यादव दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी साल अक्टूबर में अपना आखिरी वनडे मैच खेले थे. उन्होंने तब मुकाबले में 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला. लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी-2022 में यूपी टीम का हिस्सा रहे. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में तय है कि अब उन्हें अगले मौके के लिए और इंतजार करना पड़ेगा.
ऐसा है अब तक का करियर
कुलदीप अभी 27 साल के हैं. उन्होंने 2017 में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था. इस चाइनामैन स्पिनर ने अभी तक 7 टेस्ट, 72 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 26, वनडे में 118 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 44 विकेट झटके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 126 विकेट हैं. इतना ही नहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट फॉर्मेट में एक शतक और 6 अर्धशतकों की बदौलत कुलदीप 34 मैचों में 874 रन भी बना चुके हैं. वह घरेलू क्रिकेट में यूपी का प्रतिनिधित्व करते हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

[ad_2]

Source link