[ad_1]

IND vs BAN 1st Test Match: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया की समान केएल राहुल के हाथों में थी. उन्होंने इस मैच में एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल किया था, जो पिछले 22 महीनों से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बना था. इस खिलाड़ी ने महीनों बाद टीम में वापसी करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम की जीत का सबसे बड़ा हीरो भी बना. 
22 महीनों बाद वापसी कर जिताया मैच 
दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग 11 में जगह दी थी. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इस मैच में टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए. उन्होंने इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 13 फरवरी 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने 22 महीनों के बाद टेस्ट टीम में वापसी करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन कर दिखाया.
बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर पड़े भारी 
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इस मैच की दोनों ही पारी में बांग्लादेशी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इस मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए. पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) वनडे सीरीज के आखिरी मैच में स्क्वॉड का हिस्सा बने थे और केएल राहुल ने उन्हें मुकाबले में भी उतारा था. 
https://t.co/GUHODPfRj9 pic.twitter.com/A4jhcMO8nu
— BCCI (@BCCI) December 18, 2022
टीम इंडिया में अभी तक का प्रदर्शन 
27 साल के कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भारत के लिए अभी तक 8 टेस्ट, 73 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 34, वनडे में 119 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 44 विकेट लिए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 126 विकेट हैं. इतना ही नहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह एक शतक और 6 अर्धशतकों की बदौलत 34 मैचों में 874 रन भी बना चुके हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं


[ad_2]

Source link