[ad_1]

Indian Cricket Team for West Indies Series : टेस्ट के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. फिलहाल टीम इंडिया ने धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. इस बीच सेलेक्टर्स ने एक खिलाड़ी को जैसे ‘जीवनदान’ दे दिया.
5 मैचों की टी20 सीरीजभारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs WI T20I) खेली जानी है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में एक ऐसे धुरंधर खिलाड़ी को भी मौका मिला है, जो मुश्किल दौर से गुजर रहा है. दिग्गज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के चीफ सेलेक्टर बनने के बाद बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने पहली टीम चुनी है.
रोहित नहीं होंगे कप्तान
सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बजाय धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी गई है. वहीं, सूर्यकुमार यादव को उप-कप्तान बनाया गया है. विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और संजू सैमसन को मौका मिला है. इस बीच एक ऐसे खिलाड़ी को मौका मिला है, जो टीम में अपने जैसे दिन गिनने लगा था. 
इस खिलाड़ी को मिला ‘जीवनदान’
इस बीच एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया गया है जो करियर में मुश्किल दौर से गुजर रहा है. जिस धाकड़ स्पिनर का जिक्र हो रहा है, वह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) हैं. कुलदीप यादव को वनडे और टी20, दोनों टीम में मौका दिया गया है लेकिन उनका सभी मैचों में खेल पाना मुश्किल लग रहा है. टी20 टीम में स्पिनर्स की ही बात करें तो अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को मौका मिला है. अगर हर मैच में भी प्लेइंग-11 बदली जाए तो ऐसे में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर इसका असर पड़ेगा. दिलचस्प है कि ऑप्शंस की वजह से कुलदीप अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद पिछले कुछ वक्त में ज्यादा मैच नहीं खेल पा रहे हैं.  
वनडे में किया शानदार प्रदर्शन
कानपुर के रहने वाले 28 वर्षीय कुलदीप ने 2017 में ही तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया था. एक वक्त में उनकी और चहल की जोड़ी को काफी सराहा गया और इसे कुल-चा नाम दिया गया. दोनों ने मिलकर अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया. हालांकि धीरे-धीरे दोनों में से किसी एक को ही मौका मिलने लगा और अभी तक ये सिलसिला जारी है. कुलदीप ने अभी तक 8 टेस्ट, 81 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 34, वनडे में 134 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 46 विकेट लिए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार. 

[ad_2]

Source link