[ad_1]

विशाल भटनागर/मेरठ. अगर आप मछली पालन में रुचि रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है. अगर आप अधिक लागत भी लगाते हैं, उसके बावजूद उत्पादन में बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है तो इन बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए. कृषि वैज्ञानिक के अनुसार, अगर वह प्राकृतिक तौर पर ही मछली पालन पर फोकस करेंगे तो उत्पादन पर सालाना लाखों रुपए तक कमा सकते हैं.

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत मत्स्य डिपार्टमेंट के प्रभारी कृषि विशेषज्ञ डॉ. डीवी सिंह ने बताया कि जो भी किसान मछली पालन के क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं, वे सभी जिस स्थान पर तालाब को खुदवाना चाहते हैं, उस स्थान पर संबंधित मत्स्य विभाग के अधिकारी से मिट्टी की जांच अवश्य कराएं. अगर जांच में 90% तक उस क्षेत्र में मिट्टी व 10% ही रेतीली कंकड़ हैं, तब उस स्थान पर मछली पालन का कार्य शुरू करें.

प्राकृतिक भोजन पर करें फोकसआप मछलियों की बेहतर स्वास्थ्य और उनके वृद्धि अच्छी रखना चाहते हैं तो केमिकल आधारित भोजन का उपयोग न करें. प्राकृतिक तौर पर मछलियों को आप भोजन कराएंगे तो मछली स्वस्थ व उनकी जो वृद्धि वह बहुत अच्छी रहेगी. जिससे आपको इनकम में फायदा होगा. इसके लिए आप भोजन बनाते समय 1 किलो राइस ब्रांड में 1 किलो सरसों की खल को अच्छे से मिलाएं. तभी तालाब में मछलियों के भोजन के लिए डालें.

समय-समय पर करें तालाब की सफाईतालाब का निर्माण करते समय इस बात का ध्यान रखें कि जब आप पानी की निकासी करें तो वह आसानी से हो जाए, क्योंकि जितना तालाब स्वच्छ रहेगा. उतना ही मछली पालन में आपको फायदा होगा. अगर तालाब में कोई अन्य जीवाणु रहने लगेंगे तो आप को नुकसान होगा. इसी के साथ समय-समय पर जाल डालकर मछली की ग्रोथ का भी पता करते रहें. अगर कोई समस्या हो तो संबंधित विशेषज्ञ से जानकारी लेकर प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाएं. सबसे खास बात यह है अगर आपको 1 एकड़ में 50 टन मछलियों का उत्पादन मिल रहा है. तो समझे कि आप मछली पालन की प्रक्रिया बेहतर है. अगर यह 30 से 35 टन है, तो आपको एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए.
.Tags: Fishing, Local18, Meerut news, Money18FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 00:20 IST

[ad_2]

Source link