[ad_1]

रिपोर्ट- मंगला तिवारी

मिर्जापुर. दुनियाभर में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते अब भारत भी अलर्ट मोड पर आ गया है. कोरोना पर काबू पाए रखने के लिए केंद्र सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार भी आवश्यक कदम उठाने लगी है. हालांकि अभी देश में गिने चुने मामले ही प्रकाश में आए हैं. ऐसे में आइए जानें आखिर मिर्जापुर में कोरोना रोकथाम को लेकर क्या तैयारी है.

मिर्जापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि कोरोना ने देश व दुनिया में दस्तक दी है. इसको ध्यान में रखते हुए जिले में सभी तैयारियां की जा रही हैं ताकि जनपद के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए मंडलीय चिकित्सालय में लगे ऑक्सीजन प्लांट का हमने निरीक्षण किया है. ऑक्सीजन प्लांट के क्रियाशीलता को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोविड से पीड़ित मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके हॉस्पिटल में बेड बढ़ाए जा रहे हैं.

इसके अलावा मानव संसाधन से लेकर जरूरत के सभी संयत्रो की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि कोरोना के आने पर जनपद वासियों को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो.

दर्शनार्थियों के लिए जरूरी व्यवस्थाजिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए विंध्याचल में फीवर हेल्प डेस्क भी लगाया गया है. ऐसे में यदि किसी बुखार की शिकायत होती है तो उसका वहीं पर टेस्ट करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए जो गाइडलाइन सरकार ने जारी किया है, उसपर भी कार्य किया जा रहा है.

मिर्जापुर के लोगों से ये कहाडीएम दिव्या मित्तल ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि अभी घबराने की कोई बात नहीं है. परंतु हमें सावधानी रखने की आवश्यकता है. यदि आप भीड़ वाले जगह पर जाएं तो मास्क जरूर लगाएं. साथ ही कहीं जाने पर अपने हाथों को सेनीटाइज अवश्य करें. उन्होंने कहा कि जैसे जैसे हमारे पास सूचना आएगी, हम आपसे किसी न किसी माध्यम से जुड़ेंगे. साथ ही प्रशासन आपसे जो भी निवेदन करे, उसका पालन अवश्य करें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mirzapur news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 11:09 IST

[ad_2]

Source link