[ad_1]

प्रतापगढ़. भाजपा ने शुक्रवार को उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्‍याशियों की नई लिस्‍ट जारी की. इसमें कई हाईप्रोफाइल सीटों के लिए उम्‍मीदवारों की घोषणा की गई है. इन्‍हीं में से एक है प्रतापगढ़ के अंतर्गत आने वाली कुंड विधानसभा सीट. भाजपा ने प्रतापगढ़ की 4 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इसमें कुंडा ​सीट से सिंधुजा मिश्रा को प्रत्‍याशी बनाया गया है. बता दें कि कुंंडा से ही रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी चुनाव मैदान में हैं, ऐसे में कुंडा विधानसभा में राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गर्म हो गया है. राजा भैया की इस क्षेत्र में पकड़ है, ऐसे में सिंधुजा उनके खिलाफ क्या रणनीति अपनाएंगी यह चर्चा का​ विषय है. साथ ही सभी अब सिंधुजा के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं. आइए आपको बताते हैं कि अचानक चर्चा में आईं सिंधुजा मिश्रा कौन हैं…
सिंधुजा मिश्रा की पढ़ाई की बात करें तो वह एमए, बीएड और एलएलबी हैं. वह हाइकोर्ट में अधिवक्ता भी हैं. सिंधुजा मिश्रा ने पहली बार बसपा के समर्थन से कोऑपरेटिव बैंक का चुनाव लड़ा था. उन्‍होंने वर्ष 2009 में हुए इस चुनाव में राजा भैया के करीबी को पटखनी देकर जीत हासिल की थी. वह 2009 से 2014 तक कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष रहीं. साल 2012 में विश्वनाथगंज विधानसभा से बसपा के टिकट पर वह चुनाव में उतरी थीं, लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद हुए उपचुनाव में भी सिंधुजा मिश्रा को तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा था. सिंधुजा मिश्रा लोकसभा चुनाव 2019 में अपने पति शिवप्रकाश सेनानी के साथ भाजपा में शामिल हुई थीं.

कुंडा से सिंधुजा मिश्रा को बीजेपी का टिकट मिला है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

सिंधुजा के पति दो बार राजा भैया के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनावसिंधुजा मिश्रा के पति शिव प्रकाश मिश्र सेनानी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत सपा से 2000 में की. उन्होंने राजा भैया के रिश्तेदार अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल के खिलाफ MLC का चुनाव लड़ा था. इसमें उनको हार का सामना करना पड़ा था, वहीं 2004 में सेनानी बसपा में शामिल हुए. बसपा से विधानसभा सीट कुंडा से शिवप्रकाश मिश्र ने राजा भैया के खिलाफ पहली बार चुनाव लड़ा. राजा भैया को चुनाव में 73732 वोट मिले जबकि सेनानी को 20604 वोट पाकर ही संतोष करना पड़ा. 2012 के विधानसभा चुनाव में कुंडा विधानसभा सीट से दूसरी बार सेनानी ने राजा भैया के खिलाफ चुनावी ताल ठोकी. राजा भैया 1,11,392 पाकर भारी मतों से जीते. वहीं, सेनानी 23137 वोट पाकर दूसरी बार चुनावी मैदान में हार गए.
UP Chunav 2022: BJP ने भी राजा भैया के खिलाफ उतारा उम्‍मीदवार, महिला नेता कुंडा में देंगी टक्‍कर
कैबिनेट मंत्री मोती सिंह पर फिर जताया विश्वासपट्टी विधानसभा सीट से राजेन्द्र प्रताप मोती पर भाजपा ने फिर से भरोसा जताया है. राजेन्द्र प्रताप मोती 1996 में भाजपा से पट्टी विधानसभा से चुनाव लड़ कर जीत का परचम लहराया था. 2002, 2007, 2017 में राजेन्द्र प्रताप मोती चार बार विधायक चुने गए. जबकी 2012 में सपा के राम सिंह पटेल ने उनको विधानसभा का चुनाव हरा कर जीत दर्ज की थी.

रामपुरखास और बाबागंज विधानसभा सीटकांग्रेस के गढ़ रामपुरखास से भाजपा ने नागेश प्रताप उर्फ छोटे सरकार को टिकट दिया है. रामपुरखास विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रमोद तिवारी और उनके बेटी का 42 वर्षों से कब्जा है. नागेश प्रताप ने रामपुरखास विधानसभा 2017 में चुनाव लड़ा था. कांग्रेस की आराधना मिश्र को कड़ी टक्कर देते हुए 16 हजार मतों से चुनाव हार गए थे. कांग्रेस के गढ़ में अच्छा प्रदर्शन को लेकर भाजपा ने नागेश सिंह पर फिर भरोसा जताते हुए उनको इस बार भी उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बाबागंज विधानसभा सीट से केशव पासी को इस बार चुनावी मैदान में उतारा है.

आपके शहर से (प्रतापगढ़)

उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़

UP Chunav: राजा भैया के करीबी को चुनाव में दे चुकी हैं पटखनी, जानें कौन हैं कुंडा से BJP प्रत्‍याशी सिंधुजा मिश्रा

UP Election: अखिलेश-जयंत ने दिखाई ताकत, बोले-किसानों के हक के लिए हमेशा लड़ेंगे, 15 दिन में होगा गन्ने का भुगतान

भाजपा के पास है सबसे अधिक संपत्ति, कांग्रेस से ज्यादा भरा है बसपा का ‘खजाना’, ADR की रिपोर्ट से समझें बाकी दलों का हाल

UPTET Answer Key 2021: आंसर की के खिलाफ कैसे दर्ज कराएं आपत्ति, जाने यहां

ढाबे के सामने खड़ी गाड़ी में मिले इंजीनियर और ड्राइवर के शव, कारण की हो रही जांच

UP Chunav: टिकट मिलते ही योगी के कैबिनेट मंत्री ने क्‍यों लिया अतीक अहमद का नाम? पढ़ें वजह

UP Election: देवबंद सीट को लेकर सपा में घमासान, कार्तिकेय राणा के बाद माविया अली ने किया नामांकन, जानें मामला

UP Chunav 2022: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जारी की 7वीं लिस्ट, देखें किन्‍हें कहां से मिला टिकट

Brutal Murder: शादी के 10 महीने बाद ही महिला की हत्‍या, सिर नहर में तो धड़ जंगल में फेंका

UP Chunav 2022: अखिलेश यादव ने जारी की चौथी लिस्‍ट, जानें सपा से अब तक कितने मुस्लिमों को मिला टिकट

UP Chunav 2022: BJP ने भी राजा भैया के खिलाफ उतारा उम्‍मीदवार, महिला नेता कुंडा में देंगी टक्‍कर

उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP chunav, Uttar Pradesh Assembly Election 2022

[ad_2]

Source link