[ad_1]

Benefits of Eating Raisins: स्वीट डिश की गार्निशिंग के लिए ड्राई फ्रूट्स में किशमिश का अधिकतर इस्तेमाल होता है. किशमिश हमारी सेहत के लिए काफी गुणकारी मानी जाती है. लेकिन किशमिश कई प्रकार की होती है और हममें से ज्यादातर लोगों को ये पता नहीं होता कि कौन सी किशमिश खाना सेहत के लिए सही होता है. आपको बता दें कि किशमिश कई रंगों में आती हैं. अगर आपके मन में इस बात की कंफ्यूज है कि किस रंग की किशमिश खाने से सेहत बनेगी तो टेंशन न लें. आज आपको हम बताएंगे किशमिश के प्रकार और कौन सी किशमिश सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है. 
काली किशमिश खाने के फायदेसबसे आम प्रकार की किशमिश काली किशमिश होती है. ये आमतौर पर घरों में इस्तेमाल होती है. काली किशमिश को काले अंगूरों से बनती है. इसे खाने से बालों का झड़ना कम होता है. साथ ही इसके सेवन से आंतों की सफाई और त्वचा संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.
सुनहरे रंग की किशमिश के फायदेसुनहरें रंग की किशमिश का नाम तुर्की के हरे अंगूर के नाम पर सुल्तानास रखा गया है. इस किशमिश को थॉम्पसन बीज रहित अंगूर से तैयार किया जाता है. यह किशमिश आकार में थोड़ी छोटी होती है. इसे खाने से ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है. 
लाल किशमिश खाने से मिलते हैं ये लाभसबसे स्वादिष्ट लाल किशमिश होती है. इसे लाल अंगूरों से तैयार किया जाता है. यह डायबिटीज के जोखिम को कम करती है. लाल किशमिश खाने से दांत स्वस्थ रहते हैं, साथ ही आंखों की रोशनी में भी सुधार आता है. 
हरी किशमिश खाने के लाभहरी किशमिश आकार में लंबी और पतली होती है. यह काफी रसदार, कोमल और फाइबर से भरपूर होती है. हरी किशमिश खाने से हृदय स्वास्थ्य बेहतर होता है. 
मुनक्का यानी बड़े जात वाली किशमिशसूखे हुए अंगूर को मुनक्का कहते हैं. आम किशमिश की तुलना में इसका आकार बड़ा होता है. इसके अंदर एक बीज होता है. मुनक्का महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बहुत माना जाता है. मुनक्का खाने से कब्ज ठीक होता है. यह हड्डियों को मजबूत बनाता है और वजन बढ़ाने में कारगर होता है. 
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

[ad_2]

Source link