[ad_1]

देहराभोपाल. आखिरकार वो तारीख आ ही गयी जिसका मध्य प्रदेश कांग्रेस के हर नेता और कार्यकर्ता को इंतजार था. मध्यप्रदेश में कल यानि 23 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा प्रवेश कर रही है. महाराष्ट्र की सीमा से लगे बुरहानपुर में यात्रा मध्य प्रदेश में दाखिल होगी. खास बात ये है कि इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल होने आ रही हैं.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अब प्रियंका गांधी की भी एंट्री हो गई है. प्रियंका मध्यप्रदेश में राहुल गांधी के साथ कदमताल करती हुई नजर आएंगी. बुरहानपुर से शुरू होने वाली राहुल गांधी की एमपी यात्रा में उनके साथ शामिल होंगी. प्रियंका गांधी का जो कार्यक्रम तय हुआ है उसके मुताबिक वो मध्य प्रदेश में राहुल गांधी के साथ 4 दिन तक कदमताल करेंगी. बुरहानपुर से लेकर मऊ तक प्रियंका गांधी पदयात्रा करेंगी.

23 से 26 तक राहुल प्रियंका साथदक्षिण से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में प्रियंका गांधी अभी तक शामिल नहीं हुई थीं. कर्नाटक में मां सोनिया गांधी यात्रा का हिस्सा बनी थीं. लेकिन मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी राहुल गांधी का साथ देती हुई नजर आएंगी. यह पहला मौका होगा जब प्रियंका गांधी मध्यप्रदेश में इतने लंबे समय तक रुकेंगी. हालांकि पहले माना जा रहा था कि उज्जैन में होने वाली राहुल गांधी की जनसभा और महाकाल दर्शन के दौरान प्रियंका गांधी शामिल होंगी. लेकिन अब बदले कार्यक्रम के मुताबिक बुरहानपुर से मऊ तक 23 नवंबर से 26 नवंबर तक प्रियंका राहुल गांधी के साथ होंगी.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

धार्मिक आस्था के तहत खाने की मांग पर मंत्री सत्‍येंद्र जैन की याचिका, कोर्ट ने तिहाड़ जेल से मांगा जवाब

आफताब पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया शुरू, श्रद्धा हत्याकांड जांच का 80% हिस्सा पूरा

पति ने की पत्नी की हत्या, फिर घुमाया पुलिस को फोन, बोला- साहब! मुझे गिरफ्तार कर लीजिए

‘आफताब पूनावाला ने कोर्ट में श्रद्धा वालकर की हत्या की बात कबूल नहीं की’ : आरोपी के वकील का खुलासा

मुख्‍यमंत्री योगी ने बताया, पहले गाजियाबाद आने में उन्‍हें लगता था डर, जानें इसकी वजह

Shraddha Murder Case: कोर्ट ने Aftab की पुलिस कस्टडी 4 दिन बढ़ाई, जज से बोला- गुस्से में किया कत्ल

Delhi Nursery Admission Schedule 2023: दिल्ली में नर्सरी, KG और पहली कक्षा में दाखिले के लिए देखें पूरा शेड्यूल और स्कूलों की संख्या

MCD चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत, सीएम से लेकर केंद्रीय मंत्री तक करेंगे रोडशो

एम्स दिल्ली में अब आप ऐसे बनाएं OPD कार्ड, दिल्ली-NCR सहित यूपी- बिहार के मरीजों को AIIMS में इलाज कराना हुआ और आसान!

Shraddha Murder Case: Delhi High Court कोर्ट में सुनवाई आज, CBI को केस Transfer करने पर होगी सुनवाई

श्रद्धा मर्डर केस: आरोपी आफताब का नया VIDEO वायरल, पॉलीग्राफ टेस्‍ट के बाद दिखा रिलेक्‍स

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

प्रियंका की यात्रा का क्या होगा असरराहुल गांधी की मध्य प्रदेश में यात्रा की शुरुआत निमाड़ क्षेत्र से हो रही है. 2018 के विधानसभा चुनाव में निमाड़ में कांग्रेस ने अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई थी. यह वो इलाका है जहां पर मुस्लिम और आदिवासी वोटर निर्णायक स्थिति में हैं. ऐसे में प्रियंका गांधी के सहारे कांग्रेस पार्टी आदिवासियों को रिझाने की कोशिश में है.मालवा-निमाड़ में विधानसभा की 66 सीटेंमालवा-निमाड़ में विधानसभा की 66 सीटें आती हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार की सबसे बड़ी वजह मालवा-निमाड़ ही रहा था, क्योंकि यहां की 66 सीटों में से सबसे अधिक 35 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी को केवल 28 सीटें मिली थीं. निमाड़ में मिली बड़ी जीत के सहारे कांग्रेस 15 साल बाद प्रदेश की सत्ता वापसी में सफल रही थी. यही वजह है कि निमाड़ में एक बार फिर राहुल और प्रियंका गांधी के सहारे कांग्रेस खुद को मजबूत बनाने में जुटी है. यही वजह है कि राहुल गांधी के साथ 4 दिन तक प्रियंका गांधी उन इलाकों से होकर गुजरेंगी जो आदिवासी इलाकों का हिस्सा हैं. मतलब साफ है कि भारत जोड़ो यात्रा के बहाने कांग्रेस 2023 की यात्रा को सफल बनाने की तैयारी में है. इसके लिए राहुल गांधी के साथ प्रियंका कदमताल करती नजर आएंगी.

राहुल को सुरक्षा का वादाराहुल के साथ प्रियंका गांधी की एमपी में होने वाली एंट्री पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जो भी प्रदेश में आ रहा है उनका स्वागत है. सुरक्षा देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. राहुल गांधी की यात्रा को सरकार सुरक्षा देने का काम करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bharat Jodo Yatra, Madhya Pradesh Congress, Madhya pradesh latest news, Rahul gandhi latest newsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 14:10 IST

[ad_2]

Source link