[ad_1]

IPL 2022: RCB vs KKR मैच का लाइव स्कोर और लाइव कमेंट्री देखने के लिए यहां क्लिक करें. 
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के छठे मैच में आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों का आईपीएल 2022 में ये दूसरा मैच है. केकेआर ने अपना पहला मैच सीएसके के खिलाफ जीता था. वहीं, आरसीबी को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 
केकेआर की गेंदबाजी है मजबूत 
केकेआर टीम की गेंदबाजी बहुत ही मजबूत दिखाई दे रही है. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनरों को सपोर्ट करती हैं. ऐसे में उनके पास वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन दो शानदार गेंदबाज मौजूद हैं. वहीं, तेज गेंदबाजी में उनके पास पैट कमिंस हैं, जो किसी भी पिच पर विकेट चटका सकते हैं. बैटिंग लाइन अप में उनके पास श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा हैं. पिछले मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था.
आरसीबी के पास हैं धाकड़ बल्लेबाज 
आरसीबी टीम के पास बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज हैं, जो किसी भी पल मैच का पासा पलट सकते हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने 88 रनों की शानदार पारी खेली थी. फैंस को उनसे केकेआर के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वहीं, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक पर भी रन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल अपना कमाल दिखाते हुए दिखेंगे. केकेआर की गेंदबाजी और आरसीबी की बल्लेबाजी के बीच मुकाबला होगा. 
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 
केकेआर- श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, सैम बिलिंग्‍स, शेल्डन जेक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती.   
आरसीबी- फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा,  हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल.

[ad_2]

Source link