[ad_1]

मुकेश राजपूत/बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर में किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. बुलंदशहर जिला अधिकारी के आदेश के बाद जनपद के किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए गांव-गांव जाकर ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकत्री जागरूक कर रहे हैं. बुलंदशहर जिला अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों को जागरूक करने के लिए आदेश दिए हैं.

अपर जिलाधिकारी (वित्त) विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर पराली नहीं जलाने के लिए किसानों को गांव-गांव जाकर जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. किसानों को ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकृत्री घर-घर जाकर पराली नहीं जलाने के लिए जागरूक करेंगे और रैली भी निकालेंगे.

कूड़ा जलाने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि किसानों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह पेंटिंग भी की जाएगी और जिलाधिकारी ने लेखपालों द्वारा कृषकों को नोटिस प्राप्त करा कर अनुबंध करने के निर्देश दिए कि सभी किसान संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों को जागरूक करें और आगामी फसल कटने के उपरांत कृषकों द्वारा पराली जलाने वाले और ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों में कूड़ा जलाने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए.
.Tags: Agriculture, Bulandshahr news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 12:21 IST

[ad_2]

Source link