[ad_1]

ऋषभ चौरसिया/लखनऊ: खेती-किसानी में नई-नई टेक्नोलॉजी आने से किसानों के लिए फसलों की बुवाई से लेकर कटाई तक का काम आसान हुआ है. खेती की लागत कम करने और आय बढ़ाने की दिशा में उत्तर प्रदेश ने बड़ा फैसला किया है. दरअसल, प्रदेश सरकार कृषि यंत्रीकरण योजनाओं के तहत कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर और स्माल गोदाम पर अनुदान (Subsidy) प्रदान कर रही है. इसके लिए किसानों को 14 दिसंबर तक आवेदन करना होगा ताकि वे इस अनुदान का लाभ उठा सकें.

कृषि यंत्र वितरण के लिए किसानों का चयन में पहले आओ-पहले पाओ व्यवस्था को समाप्त कर प्राप्त आवेदन के लिए बुकिंग में ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी के चयन की व्यवस्था प्रारंभ की गई है. इसके तहत, 10 हजार रुपये से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिए आवेदन और बुकिंग की प्रक्रिया चल रही है. यह प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू हुई है और 14 दिसंबर तक चलेगी. इसमें कृषि यंत्रीकरण की योजनाओं- एनएफएसएम, एसएमएएम, एनएमएओ (ओएस-टीबीओ) में कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर व स्माल गोदाम पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदनकृषि विभाग के अनुसार, लाभार्थी/किसान विभागीय दर्शन पोर्टल पर ”यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें’ लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.ई-लॉटरी व्यवस्था में लक्ष्य के अनुरूप चयनित किए जाने वाले लाभार्थियों की संख्या के अतिरिक्त, लक्ष्य का 50 प्रतिशत तक क्रमवार प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी.लक्ष्य की पूर्ति न होने की स्थिति में, अवशेष लक्ष्यों के सापेक्ष ई-लॉटरी द्वारा तैयार प्रतीक्षा सूची के क्रम में लाभार्थी का चयन किया जाएगा.समस्त बुकिंग की सूची से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष रखी जाएगी. विभागीय पोर्टल पर ई-लॉटरी के माध्यम से ब्लॉकवार लक्ष्यों के सापेक्ष लाभार्थी का चयन किया जायेगा.

अनुदान का लाभ इन यंत्रोंपर मिलेगाई-लॉटरी के लिए स्थान, तिथि और समय की जानकारी आवेदकों को जिला स्तरीय कृषि निदेशक द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी.इस योजना के अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्रों जैसे लेजर लैंड लेवलर, पोस्ट होल डीगर, पोटैटो प्लांटर, पोटैटो डीगर, शुगर केन कटर प्लांटर, शुगर केन थ्रेस कटर, शुगर केन रेटून मैनेजर, हैरो, कल्टीवेटर, पावर स्प्रेयर, मल्टीक्रॉप थ्रेसर, पावर चैफ कटर, स्ट्रा रीपर, ब्रस कटर, मिनी राइस मिल, मिनी दाल मिल, मिलेट मिल, सोलर ड्रायर, ऑयल मिल विथ फिल्टर प्रेस, पैकिंग मशीन, रोटावेटर, ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर, ब्रिकेट मेकिंग मशीन, यूरिया डीप प्लेसमेंट एप्लीकेटर, सेल्फ प्रोपेल्ड यंत्र, पावर टिलर, पावर वीडर, कम्बाइन हार्वेस्टर विथ सुपर एस.एम.एस., राइस ट्रांसप्लांटर, जीरो टिल मल्टीक्रॉप प्लांटर, मेज सेलर, हैप्पी सीडर, रीपर कम बाइंडर, सामुदायिक श्रेसिंग फ्लोर, छोटा गोदाम, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग आदि पर अनुदान प्राप्त किया जा सकता है.
.Tags: Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 21:33 IST

[ad_2]

Source link