[ad_1]

रामजानकी के मकान में लगा पत्थर जिसमें निर्माण वर्ष 2019-20 अंकित है इसके साथ ही योजना के लाभार्थियों से संवाद भी किया. सबसे पहले उन्होंने आगरा के लाभार्थियों और उसके बाद कानपुर की लाभार्थी रामजानकी पाल से संवाद किया.पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अर्बन काॅन्क्लेव का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पीएम आवास योजना के 75 लाभार्थियों को डिजिटली तौर पर घर की चाबी सौंपी. इसके साथ ही योजना के लाभार्थियों से संवाद भी किया. सबसे पहले उन्होंने आगरा के लाभार्थियों और उसके बाद कानपुर की लाभार्थी रामजानकी पाल से संवाद किया.पीएम ने की सच बोलने की सराहनापीएम व रानजानकी के बीच नमस्कार से संवाद शुरू हुआ. इसके बाद पीएम ने उनसे काम से बारे में पूंछा. उस्मानपुर निवासी रामजानकी ने बताया कि उनका परिवार दूध बेचने का काम करता है. उन्होंने बताया कि उनके परिवार के लोग रोज गांव से दूध लाते है और उसे शहर में बेचते हैं. इसके बाद पीएम ने उनसे स्वनिधि योजना के लाभ व डिजिटली लेनदेन के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि उन्हें योजना का लाभ मिल रहा है. लेकिन डिजिटली लेनदेन अभी कर नही पाते हैं. उनका जवाब सुनकर पीएम मोदी ने उनके सच बोलने की सराहना भी की. पीएम मोदी को भी बताया दो साल पहले बन गया था मकानरामजानकी से जब पीएम ने पीएम आवास योजनआ के तहत मिले मकान के बारे में पूंछा तो उन्होंने बता‌या कि उनका मकान दो साल पहले ही बन गया था. दो साल पहले से ही वह इस मकान में रह रही हैं. इसके बाद पीएम ने उनके बच्चों की पढ़ाई के बारे में भी पूछा.चार कमरों का है घररामजानकी ने बताया कि उनका चार कमरों का घर है. चारों कमरे अब पक्के बन गए हैं. उन्होंने पक्का घर बनवाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ को दिल से धन्यवाद किया.न्यूज 18 लोकल के लिए आलोक तिवारी की रिपोर्टपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.

[ad_2]

Source link