[ad_1]

हाइलाइट्समनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को कहा निकम्मा मुख्यमंत्री. सिंगापुर यात्रा को लेकर दिल्ली सीएम को सुनाई खरी खोटी.रचना शर्मा
नोएडा. उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने सिंगापुर की यात्रा पर शोर-शराबा करने को अशोभनीय व्यवहार बताते हुए निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल से पूछा जब आपके पास एक भी विभाग नहीं है. बिना विभाग के मुख्यमंत्री के रूप में देश में झूठ परोसने का काम कर रहे हो तो सिंगापुर जाकर विश्व भर के मेयर्स को संबोधन में क्या बताओगे?

केजरीवाल सरकार दिल्ली को चलाने में नाकाम?
उन्होंने आगे लिखा, पूरे विश्व को यह बताने के लिए आप सिंगापुर जाना चाहते हैं कि दिल्ली के तीन मेयर आपके दरवाजे पर महीनों बैठे रहे और आपने उनको निगम चलाने के लिए फंड देना तो दूर उनसे मिलना भी मुनासिब नहीं समझा. सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली को चलाने के हर मोर्चे पर नाकाम हो गए हैं और इतिहास के सबसे निकम्मे मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें जाना जाएगा क्योंकि यह पहला मौका है, जब एक मुख्यमंत्री के पास न कोई मंत्रालय है न किसी विभाग की जिम्मेदारी.

एक भी विभाग ना रखने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री, सिंगापुर में मेयर के प्रोग्राम में जाने को इतना क्यों बैचेन हैं?-श्री @ManojTiwariMP pic.twitter.com/rLZ7jgLXCc

— BJP Delhi (@BJP4Delhi) July 18, 2022

दिल्ली की समस्या देख लेते पहले!
मनोज तिवारी ने लिखा कि एक ऐसा मुख्यमंत्री जो दिल्ली की देश में फजीहत करा रहा है. अब देश की फजीहत कराने के लिए उनका उतावलापन जगजाहिर है. बेहतर होता कि सिंगापुर जाने के बजाय दिल्ली के उन बस्तियों में जाकर दिल्लीवासियों का हाल पूछते जिन्हें पीने का पानी नहीं मिल रहा है.जलभराव की समस्या से जो लोग परेशान हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर जाने की अभी तक मंजूरी नहीं मिली है. इस कारण इस बात को लेकर विवाद बढ़ रहा है.  केजरीवाल का कहना है कि वो एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं, कोई अपराधी नहीं हैं, जो उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi CM Arvind Kejriwal, Delhi news, Manoj tiwari, Noida newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 23:05 IST

[ad_2]

Source link