[ad_1]

रिपोर्ट : अखंड प्रताप सिंह

कानपुर. यूपी के कानपुर की बासमंडी में लगी भीषण आग (Kanpur Bansmandi Fire) से पूरा कानपुर दहल उठा है. कड़ी मशक्‍कत से 4 दिन बाद आग पर काबू पाया जा सका है. हालांकि अभी भी एनडीआरएफ की टीम मौजूद है और वह दुकानों के शटर काटकर साफ सफाई करा रही है. दरअसल अभी भी कई जगह से धुआं उठ रहा है.

बता दें कि शुक्रवार की रात कानपुर में लगी आग देखते ही देखते विकराल हो गई और 1500 से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, कई जिलों से दमकल की गाड़ियां के साथ एनडीआरएफ बुलवानी पड़ी. अब आग पर काबू पाया गया है, लेकिन टीम अभी भी दुकानों के अंदर आपको बुझाने का काम कर रही है. इस आग में मुख्य रूप से अरजन टावर,ए आर टावर, मसूद कॉन्प्लेक्स ,हमराज कॉन्प्लेक्स और नफीस टावर बुरी तरीके से प्रभावित हुए हैं. जबकि हजारों व्यापारी इस आग की चपेट में उनका व्यापार तहस-नहस हो गया है. कानपुर में कई और आग के हादसे हुए हैं, जिन्होंने काफी नुकसान किया है.

आपके शहर से (कानपुर)

उत्तर प्रदेश

कानपुर: 55 घंटे बाद भी सुलग रही कपड़ा मार्केट, NDRF ने संभाला मोर्चा, अब तक 700 से अधिक दुकानें खाक

CSJM University: 25 अप्रैल से शुरू होंगी कानपुर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं, जानिए क्या हैं तैयारियां

कानपुर के कपड़ा मंडी में 40 घंटे बाद भी आग बेकाबू, रेस्क्यू में सेना सहित एयर फोर्स, फायर ब्रिगेड लगी

कानपुर की सबसे बड़ी होजरी मार्केट में भीषण आग, सैकड़ों दुकानें स्वाहा, करोड़ों का नुकसान

Toll-Tax Hike: कानपुर से लखनऊ और प्रयागराज जाना आज रात से होगा महंगा, टोल टैक्स 40% बढ़ा, जानें नये रेट

ना नंबर प्लेट-ना हेलमेटः ‘लेडी सिंघम’ DCP रवीना त्यागी ने नशे में बाइक चला रहे हेड कांस्टेबल का काटा चालान

Health News: कानपुर के कार्डियोलॉजी में पहला जन औषधि केंद्र शुरू, बेहद कम दामों में मिलेंगी दवाइयां

Kanpur News: कानपुर में निकाली गई बंदर की शवयात्रा, हिंदू रीति-रिवाज के साथ दी गई अंतिम विदाई; देखें Video

Kanpur University: अब दिल्ली-मुंबई क्यों जाना! कानपुर में ही सीखिए Film Making की बारीकियां

Arif Saras News: कानपुर चिड़ियाघर में अपना नया बसेरा बना रहा सारस, शुरू किया खाना-पीना

UP Board Result 2023: UP बोर्ड ने समय से पहले कॉपियों को जांच कर बनाया रिकॉर्ड, जानिए कब आएगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश

सब्जी मंडी में 6 जून 1995 को भीषण आग लगी थीकानपुर के ओ ब्लॉक किदवई नगर स्थित सब्जी मंडी में 6 जून 1995 को भीषण आग लगी थी, जो कि कई दिनों तक नहीं बुझी थी. इस आग में 4 लोगों की मौत भी हो गई थी. तब तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती वहां पहुंची थीं और उन्होंने फायर स्टेशन बनाने की घोषणा की थी.बीते साल फायर स्टेशन बनकर तैयार हुआ है.

एक्सप्रेस बाजार में 12 जुलाई 2018 को लगी थी आग कानपुर के माल रोड स्थित सिटी सेंटर में 3 जून 2007 को आग लग गई थी. इसमें 50 लोग फंस गए थे. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत कर लोगों को बाहर निकाला था. इसके बाद कानपुर के घंटाघर के पास स्थित एक्सप्रेस बाजार में 12 जुलाई 2018 को आग लगी थी, जिसमें 4 दुकानें चपेट में आ गई थीं. लाखों रुपये का नुकसान हुआ था. जांच में यह सामने आया था कि मानक पूरे न होने की वजह से आग लगी थी, लेकिन उस वक्त भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.

फाइल ऑफिसों में दबकर रह गई आवाजकानपुर के किदवई नगर के 40 दुकान बाजार में भी आग लगने से सितंबर 2022 में रेडीमेड कपड़ों की कई दुकान जल गई थीं. इसमें भी लाखों रुपये का माल स्वाहा हो गया था. कई दुकानदार तबाह हो गए थे. कानपुर महानगर में कई बार अग्निकांड हुए, लेकिन हर बार कुछ दिनों तक जांच होती रहती है. फिर फाइल ऑफिसों में दबकर रह जाती है.

अब व्यापारियों ने मांगी नई जगहवहीं, हादसे हो जाने के बाद विभाग एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप करते हैं, लेकिन इसमें नुकसान होता है तो सिर्फ और सिर्फ आम जनता का और व्यापारियों का. वहीं, बासमंडी आग में प्रभावित हुए व्यापारियों का कहना है कि उन्हें अब कोई नई जगह दी जाए. वह एक बार फिर से अपना व्यापार जमाकर अपना नुकसान कुछ सालों में बराबर कर लेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Factory Fire, Fire brigade, Fire Department, Kanpur news, NDRF, UP newsFIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 12:28 IST

[ad_2]

Source link