[ad_1]

अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: कानपुर महानगर में बोट क्लब में वोटिंग बंद कर दी गई है जिससे यहां आने वाले पर्यटक निराश है. अगर आप भी कानपुर के बोट क्लब में घूमने का मन बना रहे हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए. यहां पर आपको बोटिंग का मजा नहीं मिल सकेगा. क्योंकि बोट क्लब में बोटिंग को 15 अक्टूबर तक बंद कर दिया गया है. लोग अब सिर्फ घूमने के लिए आ सकते हैं. इसके पीछे की वजह की बात की जाए तो गंगा का जलस्तर जिस प्रकार से लगातार बढ़ रहा है उसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है.कानपुर के गंगा बैराज किनारे बने बोट क्लब में बड़ी संख्या में पर्यटक बोटिंग का मजा लेने के लिए आते हैं लेकिन गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए सिंचाई विभाग ने बोट क्लब को चेतावनी जारी की थी और वोटिंग बंद करने के लिए कहा था जिसके बाद अब बोट क्लब द्वारा वोटिंग बंद कर दी गई है. आप यहां आने वाले दर्शक और पर्यटक सिर्फ यहां पर घूमने का मजा ले सकेंगे .उन्हें वोटिंग करने का मौका 15 अक्टूबर तक नहीं मिलेगा.गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहाबोट क्लब संचालक कमेटी के सदस्य नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोट क्लब में बोटिंग को बंद कर दिया गया है जो कि जिस प्रकार से गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में वोटिंग करने के दौरान लोगों की जान को खतरा था जिसको देखते हुए बोट क्लब प्रशासन द्वारा बोटिंग को बंद करने का फैसला लिया गया है. हालांकि घूमने आने वाले पर्यटक यहां पर आकर गंगा घाट किनारे घूम सकते हैं. सिर्फ उन्हें गंगा की धारा के बीच में बोटिंग करना मना है..FIRST PUBLISHED : July 05, 2023, 18:02 IST

[ad_2]

Source link