[ad_1]

कन्नौज. जिले में बेमौसम बारिश से एसी और कूलर की बिक्री पर व्यापक असर पड़ा है. आमतौर पर मार्च शुरू होते ही बाजार में कूलर की दुकानों पर खरीदने वालों की भीड़ नजर आने लगती थी, लेकिन इस साल गर्मी नहीं पड़ने से स्टॉक पड़ा रह गया. इस बार बदलते मौसम और लगातार कुछ दिनों के अंतराल पर बारिश ने अब तक मौसम में ठंडक बनाई हुई है, जिसके चलते एसी .कूलर और पंखों का काम करने वाले व्यापारियों की दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ है, आलम यह है कि जहां दुकानदार ने पिछले साल मार्च के ही महीने में 40 से ज्यादा एसी बेच दिए थे, वहीं अब तक मात्र 4 ही एसी बेच पाया है.बीते कुछ दिनों में मौसम के लगातार खराब होने से कूलर का बाजार पूरी तरह से ठंडा पड़ा हुआ है. जहां लोग इस अप्रैल के समय तक कूलर और एसी का प्रयोग भरपूर करने लगते थे, वहीं आज के समय लोगों को शाम के वक्त पंखे की हवा में भी नमी और ठंडक का एहसास होता है. ऐसे में यहां पर कूलर तक चलाना संभव नहीं हो पा रहा तो एसी कैसे चला सकते हैं. कहीं न कहीं मौसम और प्रकृति ने जो इस बार खेल खेला है वह इन कूलर-एसी व्यापारियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है.मौसम में कूलर का कारोबार हुआ ठंडाकन्नौज के एसी और कूलर के व्यापारियों ने बताया कि बीते साल मार्च के माह में उन्होंने 40 से ज्यादा यूनिट एसी के बेच दिए थे लेकिन वहीं इस साल अप्रैल आ जाने के बावजूद अभी तक हम लोग मात्र 4 ही एसी बेच पाए हैं और वह भी एसी उन लोगों ने खरीदे हैं. जिनको शादी तथा अन्य किसी कार्यक्रम में देना है . लोग अपने निजी प्रयोग के लिए न तो अभी एसी खरीद रहे हैं और ना ही कूलर. जिसका कारण यह है कि शाम ढलते ही मौसम में भी ठीक-ठाक बदलाव आ जाता है. जिसके चलते अभी भी मौसम में ठंडक बनी हुई है, यही सबसे बड़ा कारण है कि ग्राहक बहुत कम आ रहे हैं और इन दोनों सामानों की बिक्री बहुत कम हो रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 21:29 IST

[ad_2]

Source link