[ad_1]

हरिकांत शर्मा/आगरा.आगरा में मेट्रो के काम में युद्ध स्तर की तरह की गतिविधि दिख रही है. गंगा जमुना टनल के निर्माण के बाद अब शिवाजी टनल की शुरुआत हो चुकी है. गंगा जमुना टनल भी भूमिगत टनलों में श्रेष्ठता की मिसाल बन गई है, जिसका काम रिकॉर्ड तोड़कर कम समय में पूरा हुआ. अब उसी समर्पण और गतिविधा से युक्त तीसरे भूमिगत टनल, जिसका नाम शिवाजी टनल है, की निर्माण कार्य में बुधवार को शुभारंभ हुआ है. इस महत्वपूर्ण मौके पर, यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार समेत मेट्रो के सभी अधिकारिय मौजूद रहे.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने विधि विधान के साथ शिवाजी टनल के खुदाई का काम शुरू किया. इस अवसर पर, आगरा मेट्रो टीम की महत्वपूर्ण कामयाबी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह परियोजना विश्व में सबसे तेजी से भूमिगत क्षेत्र में निर्माण कार्य करने वाली परियोजना होगी. वह बताते हैं कि शहर के निवासियों को समय पर मेट्रो सेवा प्रदान करने का उत्साह और संकल्प यूपी मेट्रो के द्वारा बढ़ाया गया है. इसके अलावा, यूपी मेट्रो ने भूमिगत भाग में टनल निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए टीबीएम शिवाजी को लॉन्च किया है.

आगरा मेट्रो प्रयोरिटी कॉरिडोर में बनाये जाएंगे 6 स्टेशनआगरा मेट्रो के प्राथमिकता कॉरिडोर में कुल 6 स्टेशन हैं, जिनमें तीन ऐलिवेटेड और तीन भूमिगत स्टेशन शामिल हैं. प्राथमिकता कॉरिडोर के तीन ऐलिवेटेड स्टेशन पूरी तरह से तैयार हैं और यहां पर आगरा मेट्रो की उच्च गति टेस्टिंग की जा रही है. वहीं, भूमिगत भाग में भी तेज गति से निर्माण कार्य जारी है. प्राथमिकता कॉरिडोर में ऐलिवेटेड और भूमिगत भाग को जोड़ने के लिए कट और कवर प्रणाली के साथ एक रैंप का निर्माण किया जा रहा है. इस रैंप क्षेत्र में ताजमहल मेट्रो स्टेशन से कट और कवर साइट तक टनल का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए टीबीएम शिवाजी का लॉन्च हुआ है.

ऐसे होगा रैंप क्षेत्र में टनल का निर्माणयूपी मेट्रो की ओर से टनल निर्माण के लिए टीबीएम शिवाजी को पुरानी मंडी स्थित लॉन्चिंग शाफ्ट से बाहर निकाला जाएगा, जिसके बाद वह अप लाइन में लॉन्च किया जाएगा. इसके पश्चात्, टीबीएम शिवाजी को कट एंड कवर साइट पर निर्मित रिट्रीवल शाफ्ट से फिर से डाउन लाइन में लॉन्च किया जाएगा. उसके बाद, टीबीएम यमुना और गंगा नदी के तट पर तेज गति से आगरा फोर्ट से ताजमहल मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल निर्माण कर रही हैं. वर्तमान में, टीबीएम यमुना मिड शाफ्ट से आगे ताजमहल मेट्रो स्टेशन के पास पहुंच चुकी है और गंगा भी तेज गति से टनल निर्माण कर रही है.
.Tags: Agra news, Latest hindi news, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 21:51 IST

[ad_2]

Source link