[ad_1]

रिपोर्ट – निखिल त्यागी

सहारनपुर. यूपी के सहारनपुर में पुराने स्कूटर और बाइक को मॉडिफाई कर माल ढोने वाले वाहन बना दिए गए हैं. यही नहीं, यह वाहन सड़कों पर बिना रोकटोक के फर्राटा भर रहे हैं. इन वाहनों की वजह से बाजारों में जाम की स्थिति बन जा रही है. वहीं, ऐसे वाहनों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कानून को ताक पर रखकर ये वाहन ओवर लोड सामान भरकर बीच बाजार से होकर गुजरते हैं और इससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जबकि गैरकानूनी रूप से चल रहे इन अवैध वाहनों से हादसे का भय भी बना रहता है.

सहारनपुर में पुरानी मोटर साइकिल और स्कूटर का प्रयोग कर बनाये गए अवैध जुगाड़ वहान सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ते हुए दिखाई देते हैं. बेरोक टोक चल रहे इन जुगाड़ वहानों पर अवैध रूप से रेत, बजरी, सीमेंट, सरिया, ईंट आदि भारी सामान का परिवहन किया जा रहा है. इनके विरुद्ध न तो पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई करता है और न ही परिवहन विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है. इनमें से अधिकतर वाहनों के रजिस्ट्रेशन का समय भी पूरा हो चुका है.

मोटर व्हीकल एक्ट में परिभाषित गाड़ी नहीं है जुगाड़इस संबंध में आरटीओ देवमणि भारतीय ने बताया कि जुगाड़ मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत परिभाषित गाड़ी नहीं है. यह एक अवैध वाहन है जिसका ना तो कोई पंजीकरण हो सकता है ना उसको फिटनेस दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि दोपहिया से तिपहिया बने जुगाड़ वाहन को विभाग द्वारा किसी भी प्रकार से वैधता नहीं दी जा सकती.

अवैध वाहन चालक को नहीं मिलेगा कोई मुआवजाआरटीओ देवमणि भारतीय ने बताया कि यदि जुगाड़ वाहन से कोई दुर्घटना घटित हो जाती है, तो सरकार, परिवहन विभाग, प्रशासन या बीमा कंपनी इसके जिम्मेदार नहीं होते. उक्त वाहन चालक को किसी तरह का कोई मुआवजा दिया जाने का प्रावधान भी नहीं है. उन्होंने बताया कि यदि जुगाड़ वाहन की दुर्घटना किसी पंजीकृत वाहन से होती है. उस स्थिति में विभाग द्वारा उक्त वैध पंजिकृत वाहन के आवश्यक कागजात की जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाती है. जबकि जुगाड़ वाहन को किसी भी तरह से कोई लाभ नहीं मिलेगा.

ऐसे अवैध वाहनों का संचालन बन्द होना चाहिएआरटीओ देवमणि भारतीय ने बताया कि बाजार में सड़कों पर दौड़ रहे इन अवैध जुगाड़ वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन विभाग में पुलिस विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस तरह के वाहनों के संचालन पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने बताया कि इन अवैध वाहनों के विरुद्ध हम लगातार अभियान चलाए हुए हैं. अभी हाल ही में विभाग द्वारा इस तरह के चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि यदि इन अवैध वाहनों से किसी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो वाहन संचालन करने वाला व्यक्ति, मालिक या चालक जिम्मेदार होगा.

रोजी-रोटी का भी आसरा बने हैं जुगाड़ वाहनएक और जहां अवैध रूप से दोपहिया से तिपहिया बने वाहन गली मोहल्लों और बाजार में सामान का परिवहन कर रहे हैं. वहीं, इन वाहनों से सैकड़ों लोगों के घर का खर्च चल रहा है. यदि परिवहन विभाग इन अवैध वाहनों को प्रतिबंधित कर देता है, तो आर्थिक रूप से बहुत से लोगों के सामने रोजी-रोटी के लाले पड़ जाएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: RTO, Saharanpur news, Saharanpur PoliceFIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 13:15 IST

[ad_2]

Source link