[ad_1]

हाइलाइट्सजय प्रकाश नारायण की जयंती पर लखनऊ में सपा और जिला प्रशासन के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामासपा सुप्रीमो जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए गेट फांदकर JPNIC के अंदर पहुंचे लखनऊ. लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती पर राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी और जिला प्रशासन के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जेपी की जयंती के मौके पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ स्थित जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर पहुंचे थे जहां प्रवेश को लेकर संग्राम छिड़ गया. जिला प्रशासन ने JPNIC में निर्माण कार्य का हवाला देते हुए प्रवेश की अनुमति नहीं दी थी. इतना ही नहीं गेट पर ताला लगा दिया गया था. बावजूद इसके अखिलेश यादव अपने लाव लश्कर के साथ JPNIC पहुंचे. जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वे गेट को फांदकर अंदर पहुंच गए. अब इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

दरअसल, समाजवादी पार्टी जेपी को श्रद्धांजलि देने जय प्रकाश नारायण अंतराष्ट्रीय सेंटर जाना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. जिसके बाद रामगोपाल चौधरी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. उधर JPNIC पर भारी पोलइ बल तैनात कर दिया. तभी करीब 12 बजे अखिलेश यादव समर्थकों के साथ पहुंचे. उन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता भी फोर्स के साथ भीड़ गई. इसी बीच अखिलेश यादव 8 फ़ीट ऊंचे गेट को लांघकर अंदर पहुंच गए और जय प्रकाश की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. उनके साथ ही कई कार्यकर्ता भी पहुंच गए.

इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “हम समाजवादियों ने मिलकर इसका उद्घाटन किया था. हम चाहते थे कि उनके संघर्ष को देश के लोग जानें. एक व्यक्ति जो बिहार से निकल कर अमेरिका से पढ़कर वापस आये हों, उन्होंने देश की सेवा की है. जिस व्यक्ति ने संदेश दिया हो कि बिना संपूर्ण क्रांति के कुछ नहीं हो सकता है, उनको बीजेपी के लोग याद नहीं करने दे रहे हैं. देश को परिवर्तन की जरूरत है.”

पत्रकारों पर भड़के अखिलेशबैरिकेडिंग के ऊपर से जाने पर सवाल पूछने पर अखिलेश यादव भड़क गए और कहा, ” आप कानून तोड़ने की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आपको भारी बजट मिल रहा है. क्या आपके चैनल को भारी विज्ञापन नहीं मिल रहा है? आप पत्रकार हैं, यह सवाल क्यों नहीं पूछते हैं कि हर साल यहां पर समाजवादी माल्यार्पण करने आते थे. आखिर इस बार क्यों रोका गया? आखिर सरकार टीन लगाकर क्या छुपाना चाहती थी? करोड़ों रुपयों के स्मारक को बर्बाद कर दिया गया. करोड़ों रुपयों की मशीन यहां पर खराब हो गई. क्या सरकार इसको छुपाने के लिए यहां पर टीन शेट लगा रही है? यह सरकार तो वसूली करवा कर भरपाई करती है. क्या JPNIC में जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई वेतन से होगी? JPNIC में जो नुकसान हुआ है क्या मुख्यमंत्री उसकी भरपाई अपने वेतन से करेंगे?”

अखिलेश यादव ने लगाए ये आरोपअखिलेश यादव ने कहा कि अधिकारी JPNIC सेंटर की कमी को छुपाना क्यों चाह रहे हैं. मैंने अंदर जाकर देखा है कि करोड़ों रुपया बर्बाद कर दिया गया. काशीराम जी और नेता जी का कार्यक्रम हुआ था, क्या परमिशन लिया गया था? बीजेपी के लोग जेपी आंदोलन से ही निकले हुए हैं. यह सरकार किसका नुकसान कर रही है. JPNIC का ठेकेदार भी अब भारतीय जनता पार्टी में चला गया. क्या ठेकेदार भारतीय जनता पार्टी में नहीं चला गया? जनता की शक्ति के आगे सरकार की शक्ति नहीं बचेगी. लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी है. संविधान अगर नहीं रहेगा तो फिर आपकी आजादी कहां रहेगी. लड़ाई आज शुरू हुई है, लंबी लड़ाई है, आगे तक चलेगी.
.Tags: Akhilesh yadav, Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 13:38 IST

[ad_2]

Source link