[ad_1]

हाइलाइट्सआयुर्वेदिक डॉक्टर 7 जनवरी को लापता हो गए थे3 महीने बाद मंगलवार को इस मामले खुलासा हुआपुलिस ने फिलहाल सोमवीर को गिरफ्तार कर लिया हैगाजियाबाद. हापुड़ के रहने वाले आयुर्वेदिक डॉक्टर 7 जनवरी को लापता हो गए थे. परिजनों ने हापुड़ पुलिस को सूचना दी तो उन्होंने कोई कार्यवाई नहीं की. उसके बाद 13 जनवरी को गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा लिखा. अब करीब 3 महीने बाद मंगलवार को इस मामले खुलासा हुआ कि जमीन, पैसे, महिला मित्र और शराब के कॉकटेल चलते उनकी हत्या 7 जनवरी को कर दी गई थी.

जगदीश सिंह हापुड़ के रहने वाले थे और 7 तारीख को गाजियाबाद में दवाई लेने आए थे. उसके बाद से वह लापता हो गए. गाजियाबाद पुलिस का दावा है कि परिजनों ने हापुड़ पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई. उसके बाद परिजन गाजियाबाद आए तो 13 जनवरी को थाना सिहानी गेट में मुकदमा लिखा गया. करीब 3 महीने बाद जो खुलासा हुआ है वह बेहद सनसनीखेज है. पुलिस के मुताबिक जगदीश ने हापुड़ में अपना एक प्लॉट बेचा था. प्लॉट बेचने पर उसको करीब 3.5 लाख रुपए मिले थे. जगदीश के दो दोस्त सोमबीर और सोनू उसके साथ थे. सोनू जगदीश से 1 लाख रुपए उधार मांग रहा था.  इसके लिए जगदीश उनसे दारू और महिला की जिद कर रहा था. सोमवीर और सोनू ने उसको बिठाकर शराब पिलाई और फिर एटीएम कार्ड का पिन पूछ लिया. उसके बाद उन्होंने जब जगदीश शराब के नशे में हो गया तो ईंट से पीट कर उसकी हत्या कर दी और एक खेत में उसका शव दबा दिया.

पुलिस ने जब जगदीश के अकाउंट खंगाले तो उसमें एटीएम कार्ड से 7 जनवरी को 50,000 और 8 जनवरी को 30000 एटीएम से निकले गए पाए. पुलिस ने जब एटीएम का सीसीटीवी तलाशा तब सोमवीर और सोनू का नाम सामने आया. पुलिस ने फिलहाल सोमवीर को गिरफ्तार कर लिया है और सोनू अभी फरार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 07:02 IST

[ad_2]

Source link