[ad_1]

वसीम अहमद/अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दशकों पुरानी परंपरा के तहत राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. नुमाइश में तरह-तरह के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. लेकिन, यहां बरेली का सुरमा लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

डिजिटल दुनिया में अब ज्यादातर लोगों का दिन मोबाइल फोन पर ही व्यतीत हो रहा है. ऐसे में आंखों पर लगातार प्रेशर पड़ रहा है. इस हालात में सुरमा आंखों के लिए एक वरदान साबित हो सकता है. यही वजह है कि बरेली का सुरमा जब भी अलीगढ़ की नुमाइश में आता है तब लोग इसे हाथों-हाथ खरीद लेते हैं. अपनी आंखों की देखभाल करने के लिए जरूरी है कि लोग सुरमा लगाए. और सुरमा अगर बरेली का हो तो फिर क्या ही कहा जाए.

लोग खूब दिलचस्पी लेकर खरीद रहे हैं सूरमा

अलीगढ़ महोत्सव में इस बार भी बरेली का सुरमा हाथों-हाथ बिक रहा है. सुरमा बेचने वाले मोहम्मद अम्मान खान बताते हैं कि हमारी यह दुकान पिछले 40 साल से अलीगढ़ की नुमाइश में लगाते आ रहे हैं. मोबाइल के दौर में लोगों की आंखें ज्यादा प्रभावित हो रही हैं. ऐसे में आंखों की गिरती हुई रोशनी को बचाने के लिए जरूरी है कि हम लोग सुरमा लगाएं. उन्होंने कहा कि यह सुरमा गिरती हुई नजर वाले लोगों के काम आता है. इसके इस्तेमाल से चश्मा भी उतर जाता है. दुकानदार दावा करता है कि मोतियाबिंद में भी ये सुरमा कारगर है.

पूरी दुनिया में फेमस हो गया बरेली का सुरमा

मोहम्मद अम्मान खान बताते हैं कि सुरमा को बच्चे इस्तेमाल नहीं कर सकते. इसका इस्तेमाल 30 से अधिक के लोग या चश्मा लगाने वाले लोग कर सकते हैं. आंखों की रोशनी वापस लाने के लिए ये सुरमा बहुत फायदेमंद है. कीमत की बात करें तो ये 60 रुपये से लेकर 250 रुपये तक मिल जाता है.
.Tags: Aligarh news, Local18FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 15:54 IST

[ad_2]

Source link