[ad_1]

शाश्वत सिंह/झांसी: उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के शिक्षित बेरोजगारों के लिए एजाइल सिक्योरिटी फोर्स ट्रेनिंग अकादमी द्वारा सुरक्षा जवान भर्ती में अवसर दिया जा रहा है. प्रशिक्षण का प्राथमिक उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के सभी शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को पर्याप्त ज्ञान के साथ सुरक्षा कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से करने के लिए कौशल सहित प्रशिक्षित और सुसज्जित करना है.

जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण के उपरांत अभ्यर्थियों को एजाइल सिक्योरिटी फोर्स द्वारा सुरक्षा जवान भर्ती में अवसर प्रदान किया जाएगा. जिले के शिक्षित युवाओं को सुरक्षा के क्षेत्र से जोड़ने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

इन तारीखों पर होगा भर्ती का आयोजनझांसी जिले के समस्त विकास खंडों में एजाइल सिक्योरिटी फोर्स ट्रेनिंग अकादमी द्वारा सुरक्षा जवान भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. इन तारीखों पर भर्ती का आयोजन किया जायेगा.

06/07/2023 – बबीना विकासखंड07/07/2023 – बड़ागांव विकासखंड10/07/2023 – मऊरानीपुर विकासखंड11/07/2023 – चिरगांव विकासखंड12/07/2023 – बामोर विकासखंड13/07/2023 – बंगरा विकासखंड14/07/2023 – मोठ विकासखंड15/07/2023 – गुरसराय विकासखंड

युवा इन डॉक्यूमेंट्स के साथ पहुंचेंभर्ती अधिकारी कुलदीप सोनकिया ने बताया कि सुरक्षा जवान भर्ती (ASF) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को मस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, दो फोटो अनिवार्य रूप में लाना होगा और अधिक जानकारी के लिए एजाइल सिक्योरिटी फोर्स ट्रेनिंग अकादमी के मोबाइल नंबर 8707815095, 7509781949 पर संपर्क कर सकते हैं. बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से इस अभियान को आयोजित किया जा रहा है.
.Tags: Jhansi news, Jobs news, Local18FIRST PUBLISHED : July 05, 2023, 23:00 IST

[ad_2]

Source link