[ad_1]

झांसी: मशहूर चित्रकार राजा रवि वर्मा की जयंती पर झांसी के युवा चित्रकारों ने उन्हें अनोखी श्रद्धांजलि दी. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान के छात्रों द्वारा राजा रवि वर्मा के चित्रों को एक मॉडर्न रुप देकर प्रदर्शित किया गया. दो दिवसीय प्रदर्शनी में राजा रवि वर्मा के चित्रों के साथ ही उनके जमाने की वस्तुओं और उनकी जीवन शैली को प्रस्तुत किया गया.ललित कला विभाग में छात्रों ने राजा रवि वर्मा के मशहूर पेंटिंग जैसे की शकुंतला को मॉडर्न टच दिया. यहां उस जमाने के धूप स्टैंड, कमंडल, झूमर, मोमबत्ती स्टैंड को भी प्रदर्शित किए गए. इन सभी चीजों को छात्रों ने खुद बनाया. सभी हैंडमैड वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया. इसके साथ ही छात्र भी राजा रवि वर्मा और उनके सहयोगियों की तरह तैयार होकर आए थे. उस ज़माने के लोगों के रहन-सहन और खान-पान को यहां प्रदर्शित किया गया.इन चीजों को किया गया प्रदर्शितललित कला संस्थान की समन्वयक डॉ. श्वेता पांडेय ने बताया कि एमएफए के छात्रों द्वारा लगातार कुछ नया करने का प्रयास किया जाता है. राजा रवि वर्मा देश के सर्वश्रेष्ठ चित्रकारों में से एक रहे हैं. उन्हें “दी किंग ऑफ कलर्स” भी कहा जाता है. उनकी कलाकृतियों को युवाओं ने यहां प्रदर्शित किया है. इसके साथ ही उनके परिधान, जीवनशैली और उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं को भी प्रदर्शित किया गया. यह प्रदर्शनी 30 अप्रैल को भी दर्शकों के लिए खुली रहेगी..FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 18:03 IST

[ad_2]

Source link