[ad_1]

रिपोर्ट : शाश्वत सिंह

झांसी. उत्तर प्रदेश का झांसी जिला शीतलहर की चपेट में है. तापमान लगातार गिरता जा रहा है और ठंड बढ़ती जा रही है. आलम यह है बीते दिनों झांसी प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा जिला था. इस बढ़ती ठंड का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर पड़ता है. उनके लिए इस मौसम में स्कूल जाना अब दूभर हो गया है. इन परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब झांसी में चलने वाले नर्सरी से लेकर 8वीं तक के सभी स्कूलों को 8 जनवरी 2023 तक बंद करने का निर्देश दिया है.

झांसी जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी नीलम यादव ने एक आदेश में बताया कि शीतलहर के चलते झांसी के जिलाधकारी के आदेशों का पालन करते हुए नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी राजकीय, मान्यता प्राप्त, अशासकीय सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई तथा अन्य सभी बोर्डों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को इन आदेशों का कड़ाई से पालन करना होगा.

शीतलहर की चपेट में झांसी

आपको बता दें कि झांसी में तापमान पिछले 2 दिनों से 6 से 7 डिग्री के बीच में बना हुआ है. इस वजह से कई अभिभावक भी स्कूल बंद करने की मांग कर रहे थे. पूर्व में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था. मौसम विभाग ने पहले ही यह अनुमान लगाया था कि नए साल में झांसी में शीतलहर चलेगी. प्रदेश के अन्य जिलों में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. लखनऊ, बनारस, अमेठी और रायबरेली सरीखे जिलों में 2 जनवरी को ही स्कूलों को बंद करने के आदेश आ गए थे. अब इस आदेश के आने के बाद स्कूल 9 जनवरी को खुलेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, School closed, UP SchoolFIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 21:44 IST

[ad_2]

Source link