[ad_1]

रिपोर्ट- शाश्वत सिंह

झांसी. यूपी के झांसी में तापमान लगातार गिरता जा रहा है. शीतलहर का कहर जारी है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. गुरुवार को झांसी प्रदेश का सबसे ठंडा जिला था. तापमान लगातार 4 से 5 डिग्री के बीच बना हुआ है. हर व्यक्ति के मन में बस यही सवाल है की आखिर यह ठंड खत्म कब होगी. इस सवाल का जवाब जानने के लिए न्यूज 18 लोकल ने झांसी के भरारी में स्थित मौसम केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एके सिंह से बात किया.

डॉ. एके सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान थोड़ा बढ़ेगा. लेकिन ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है. आने वाले 1 सप्ताह तक तापमान 5 से 6 डिग्री के बीच में बना रहेगा. उन्होंने बताया कि बर्फीले इलाकों से चल रही ठंडी हवा की वजह से ठंड बढ़ रही है. 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह हवाएं चल रही हैं. इसकी वजह से मौसम में ठंडक बनी रहेगी. इसके साथ ही कोहरा भी बना रहेगा.

किसानों को होगा फायदामौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस ठंड से किसानों की फसल को काफी फायदा होगा. इस तरह की ठंड बढ़ने से फसलें अच्छी होती हैं. उनकी उपज बेहतर होती है. सिर्फ ऐसी फसलें जिनमें फूल आ चुके हैं उन्हें थोड़ा बचा के रखने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के बाद मौसम में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Foggy weather, Jhansi news, UP cold wave, UP news, UP WeatherFIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 09:42 IST

[ad_2]

Source link