[ad_1]

झांसी. साल 2022 के अन्तिम दिन एक बार फिर पृथक बुंदेलखंड की मांग उठाई गई. बुंदेलखंड क्रान्ति दल के सदस्यों द्वारा झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा के घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. धरने का आयोजन पूरे गाजे बाजे के साथ किया गया. क्रांति दल के सदस्यों ने ढोलक की थाप और मंजीरे की धुन पर पृथक बुंदेलखंड का गीत गया और अपनी मांग उठाई. क्रान्ति दल के लोगों ने कहा कि सांसद अनुराग शर्मा ने आज तक लोक सभा में पृथक बुंदेलखंड का सवाल नहीं उठाया.सांसद अनुराग शर्मा ने नहीं उठाया मुद्दाबुंदेलखंड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह ने कहा कि सांसद अनुराग शर्मा ने अपने चुनावी अभियान में वायदा किया था कि पृथक बुंदेलखंड की मांग उठायेंगे. लेकिन, 3 साल के कार्यकाल में उन्होंने आज तक एक बार भी लोकसभा में इस संबंध में कोई सवाल नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग शर्मा के पिता पूर्व सांसद विश्वनाथ शर्मा ने ही बुंदेलखंड एकीकरण समिति बनाई थी. लेकिन, आज तक अनुराग शर्मा ने इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया.2024 के चुनावों में रहेगा मुद्दासत्येंद्र पाल सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र के बाकी 8 सांसदों को भी ज्ञापन देंगे. अगर ये सांसद पृथक बुंदेलखंड की मांग नहीं उठाते हैं तो साल 2024 के चुनावों में उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा. धरना प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारियों की अनुराग शर्मा के स्टाफ से बहस भी हो गई. काफी हंगामे के बाद अनुराग शर्मा के निजी सचिव अतुल अग्रवाल ने ज्ञापन लिया. उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग शर्मा तक यह ज्ञापन पहुंचा दिया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 17:45 IST

[ad_2]

Source link