[ad_1]

शाश्वत सिंह, झांसी. नगर निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद झांसी नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उनके नए महापौर और 60 नए पार्षद मिल गए हैं. इन 60 पार्षदों पर ही यह जिम्मेदारी है कि वह झांसी नगर निगम क्षेत्र का विकास करें और यहां के निवासियों की समस्याओं को दूर करें. 60 में से 24 पार्षद तो महिलाएं हैं. 21 सीटें महिलाओं के लिए पहले ही आरक्षित थी, 3 अन्य महिलाओं ने भी अपने वार्ड में जीत दर्ज की.

पार्षदों को चुनते समय मतदाताओं ने अपनी समझ के अनुसार वोट जरूर दिया. लेकिन वह अपने पार्षदों की एजुकेशनल क्वालीफिकेशन देखना भूल गए. नतीजे आने के बाद 25 फ़ीसदी पार्षद ऐसे हैं. जिन्होंने दसवीं पास भी नहीं की है. 10 पार्षद ऐसे हैं जो दसवीं पास है और 12 ऐसे जो इंटरमीडिएट पास है. 5 पार्षद तो सिर्फ प्राइमरी क्लास तक ही पढ़े हैं और 2 पार्षद तो बिल्कुल निरक्षर हैं. आठवीं क्लास तक पढ़ाई करने वाले 8 पार्षद इस बार सदन में बैठेंगे.

सदन की कार्रवाई में कैसे निभाएंगे योगदानइनके अलावा 13 पार्षद ऐसे हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन की है और 7 ऐसे हैं जो पोस्ट ग्रेजुएट हैं. डिप्लोमा करने वाले 2 पार्षदों को भी जनता ने सदन में चुनकर भेजा है. बदलते समय के साथ नगर निगम के पास ही स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट भी है. ऐसे में जो पार्षद अधिक पढ़े लिखे नहीं हैं. वह सदन में अपनी बात कैसे रख पाएंगे और टेक्नोलॉजी की बारीकियों कैसे समझेंगे यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है. इस सवाल का जवाब सदन की कार्रवाई में देखने को मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Nagar nikay chunav, UP Nagar Nikay Chunav, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : May 14, 2023, 15:07 IST

[ad_2]

Source link