[ad_1]

रिपोर्ट- शाश्वत सिंह, झांसीझांसी. उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत झांसी में इसका आयोजन किया गया. समिट का आयोजन जिला प्रशासन और बुंदेलखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा किया गया. इस समिट में 146 कंपनियों ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है और लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश का मार्ग खोला है . इनमें से 126 अनुबंधों को सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है. जिनका मूल्य 65 हजार करोड़ रुपये से ऊपर का है.

सबसे अधिक निवेश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आया है. सौर और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में 45 हजार करोड़ से अधिक का निवेश प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही 21 निवेशक ऐसे हैं जिन्होंने झांसी में निवेश करने में रुचि दिखाई है. रियल एस्टेट, पर्यटन, फूड प्रोसेसिंग, रक्षा क्षेत्र जैसे 15 क्षेत्रों में लोग इन्वेस्ट कर चुके हैं. बुंदेलखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा भी 300 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी ने कहा कि सभी निवेशकों को पूरा सहयोग दिया जाएगा. हर निवेशक की समस्या को व्यक्तिगत रूप से सुना जायेगा. सभी समस्याओं का समाधान भी जल्द से जल्द करने की कोशिश की जाएगी. इन सभी निवेशों से 52 हजार 538 युवाओं को रोजगार मिलने के आसार हैं.

बेहतर कानून व्यवस्था से बढ़ा निवेशमध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्योग के केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड में बड़ी संख्या हो रहे निवेश यह साफ तौर पर दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है. लगातार सुधरती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की वजह से निवेशको का विश्वास बढ़ रहा है. इस वजह से वह उत्तर प्रदेश तथा बुंदेलखंड की तरफ आकर्षित हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 07:45 IST

[ad_2]

Source link