[ad_1]

अश्वनी कुमार

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक बार फिर से तोप के गोले मिलने से सनसनी फैल गई है. दरअसल मामला बबीना थाना क्षेत्र का है. जहां छठ के मैदान में एक दुकान के नीचे जंग लगे दो तोप के गोले दुकानदारों को दिखाई दिए. जिसके बाद दुकानदारों ने तत्काल इसकी सूचना बबीना थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने पर सीओ सदर समेत बबीना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में झांसी के बबीना थाना क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा आर्मी रेंज में भी आता है. यही कारण है कि यहां अक्सर सेना अभ्यास करती रहती है. लिहाजा पहले भी कई बार ऐसा हुआ है कि सेना के अभ्यास के दौरान तोप के गोले आबादी वाले इलाके में आकर गिर जाते हैं. जो लंबे समय तक पड़े रहते हैं. वहीं दुकान के नीचे बरामद तोप के गोले पंद्रह साल से भी अधिक पुराने बताए जा रहे हैं

पुलिस ने कब्जे में लिए दोनों तोप के गोलेवहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची सीओ सदर प्रज्ञा पाठक का कहना है कि, जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली कि बीच बाजार की एक दुकान के नीचे तोप का गोला पड़ा हुआ है. तत्काल मौके पर पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंच गई. पुलिस ने सबसे पहले लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया और बाजार को खाली कराया. इसके बाद जिस दुकान के नीचे तोप का गोला पड़ा हुआ था, वहां बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस अधिकारी पहुंचे. सावधानीपूर्वक बम निरोधी दस्ते ने तोप के गोले को कब्जे में लेकर अपने साथ ले गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 20:00 IST

[ad_2]

Source link