[ad_1]

रिपोर्ट: शाश्वत सिंह

झांसी. डेंगू का कहर झांसी समेत पूरे देश में फैलता जा रहा है. डेंगू के मच्छर से बचने का प्रयास हर व्यक्ति करता है. लेकिन आपको बता दें कि घर में एक छोटी सी मछली पालने से आप डेंगू और मलेरिया के मच्छरों से बच सकते हैं. जी हां, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के डॉ. लवकुश द्विवेदी ने मछलियों की ऐसी दो प्रजातियां खोजी हैं जो मच्छरों के लार्वा को आसानी से खा जाती हैं. ये मछलियां झांसी की जलवायु में आसानी से रह सकती हैं.

डॉ. लवकुश द्विवेदी ने बताया कि रिसर्च के दौरान ‘गौरामी’ और ‘बैटा’ मछलियों के बारे में पता चला. ये दोनों मछलियां बुंदेलखंड की जलवायु में आसानी से पाली जा सकती हैं. गौरामी मछली 30 सेकंड में 25 लार्वा खा सकती है. इसी प्रकार बैटा मछली 30 सेकंड में 30 से अधिक लार्वा खा जाती है. इन दोनों मछलियों की साइज 10 से 12 सेंटीमीटर होती है. इसलिए, इन्हें आसानी से घर में पाला जा सकता है. आप चाहें तो एक साथ दो या तीन मछली भी पाल सकते हैं.

बाजार में आसानी से उपलब्ध

डॉ. द्विवेदी ने बताया कि इन मछलियों को आसानी से कूलर में, पानी की टंकियों में या ऐसी किसी भी जगह जहां मच्छरों के लार्वा के पनपने का खतरा ज्यादा हो, वहां पाला जा सकता है. इन मछलियों को पालने से किसी भी प्रकार की बदबू नहीं आती है. यह अपने लिए भोजन की व्यवस्था भी स्वयं कर लेती हैं. उन्होंने बताया कि ये दोनों मछलियां आसानी से बाजार में मिल जाती हैं. इनकी कीमत 10 से 12 रुपए होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Dengue fever, Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 21:14 IST

[ad_2]

Source link