[ad_1]

रिपोर्ट- अश्वनी कुमार

JHANSI झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का बहुचर्चित पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर कांड अचानक एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. मृतक पुष्पेंद्र की पत्नी शिवांगी ने अपने मायके में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड से पहले शिवांगी ने अपने हाथ की हथेली में सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसनें अपनी मौत की जिम्मेदार खुद को बताया है, किसी पर आरोप नहीं लगाया है. बताते चलें कि झांसी जिला करगुआ खुर्द घटना के बाद शिवांगी अपने मायके में रह रही थी. शिवांगी का अंतिम संस्कार उसके ससुराल करगुवां खुर्द में किया गया.

दरअसल करगुवां गांव के रहने वाले पुष्पेन्द्र यादव का 5 और 6 अक्टूबर 2019 की मध्य रात्रि को पुलिस ने एनकाउंटर दिया गया था. आरोप है कि एनकाउंटर से पहले कोतवाली में तैनात थानाध्यक्ष ने पुष्पेंद्र यादव पर जान से मारने की नियत से हमला करने के साथ सात पुष्पेंद्र पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था. इसके कुछ ही घंटे के बाद पुलिस ने पुष्पेंद्र यादव को गुरसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरसराय राजमार्ग पर मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया था.

एनकाउंटर पर उठे थे सवालझांसी सहित यह मामला पूरे प्रदेश में सुर्खियों में छाया रहा. जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित विपक्ष दलों के नेताओं ने प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार को घेरने का काम किया था. पुष्पेन्द्र यादव का इनकाउंटर गुरसराय थाना के अन्तर्गत आलमपुरा गांव के पास किया गया था, जबकि पुलिस द्वारा मोंठ थाने के अन्तर्गत बमरौली तिराहे पर पुलिस द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद से पुष्पेन्द्र यादव के परिजन न्याय की मांग करते रहे. इसके बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी उत्तर प्रदेश की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं हुई . जिसके चलते पुष्पेन्द्र यादव की पत्नी शिवांगी न्याय के लिए दर- दर भटकती रही.

मृतक पुष्पेंद्र के परिजनों का आरोपइस बाबत मृतक पुष्पेंद्र के परिजनों का आरोप है कि उसकी भाभी लगातार अपने पति की हत्या को लेकर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कई साल तक भटकती रही. हाईकोर्ट की शरण में जाने के बाद हाई कोर्ट ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश किया था. वोट और गुरसराय थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए थे. लेकिन मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होने से शिवांगी समेत पूरा परिवार आहत था.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Akhilesh yadav, Jhansi news, Jhansi Police, Police encounter, UP police, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 09:57 IST

[ad_2]

Source link