[ad_1]

नोएडा. जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के विकास का खाका उत्तर प्रदेश शासन को सौंपा गया है. मास्टर प्लान के तहत ही एयरपोर्ट का निर्माण होगा. यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (Yamuna International Airport Pvt Ltd) ने परियोजना का डेवलपमेंट प्लान भेजा है और इसी प्लान का परीक्षण चल रहा है. परीक्षण के बाद प्लान को अनुमोदित किया जाएगा. 1095 दिन में एयरपोर्ट के पहले अब फेज का निर्माण पूरा होना है. यानि 30 सितंबर, 2024 में पहली उड़ान भरना तय है.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मास्टर प्लान तैयार कर शासन को सौंप दिया गया है. यमुना अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह के मुताबिक मास्टर प्लान के तहत ही एयरपोर्ट का निर्माण होगा. ज्यूरिक एयरपोर्ट की सहयोगी कंपनी NIAL (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ने मास्टर प्लान को तैयार किया है, जिसका परीक्षण चल रहा है. डेवलपमेंट प्लान का परीक्षण इंडिपेंडेंट इंजीनियर करेगा. इंडिपेंडेंट इंजीनियर के लिए टेंडर जारी किया गया था, लेकिन कंपनियां सक्षम नहीं पाईं गईं, ऐसे में अब सरकारी एजेंसी को चुना जाएगा, जिसके लिए सरकार को पत्र लिखकर मंजूरी ली जाएगी.
गौरतलब है कि इंडिपेंडेंट इंजीनियर मास्टर प्लान के एक- एक बिंदु को चेक करके अपनी रिपोर्ट देगा. इंडिपेंडेंट इंजीनियर की रिपोर्ट के बाद नियाल मास्टर प्लान को अप्रूव करेगा. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट का निर्माण मास्टर प्लान के तहत ही किया जाएगा और उसमें कोई बदलाव नहीं होगा. एयरपोर्ट निर्माण के लिए सभी तरह के क्लीयरेंस मिल चुके हैं.
चार सब फेज में होगा एयरपोर्ट का निर्माण
एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर जो प्लान तैयार है उसमें पहले चरण में चार सब-फेज हैं. 1334 हेक्टयर जमीन का अधिग्रहण हो चुका है. जिसमें 2 रनवे बनने हैं. इसके अलावा 1365 हेक्टयर का अधिग्रहण जारी है. एयरपोर्ट में 5 रनवे होंगे. जिसमें MRO (मेंटिनेंस, रिपेयरिंग और ओवरहालिंग) की सुविधा होगी.
40 एकड़ में MRO बनाया जाएगा
40 एकड़ में MRO बनाया जाएगा. आकंड़ों के मुताबिक देश के तकरीबन 85 प्रतिशत हवाई जहाज रिपेयर होने विदेश में बने MRO जाते हैं, जिसमें तकरीबन 10 हजार करोड़ का खर्च हर साल होता है.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Jewar International Airport Development Plan, Noida International Airport Master Plan, Noida news, UP news, जेवर एयरपोर्ट डेवलपमेंट प्लान

[ad_2]

Source link