[ad_1]

आगरा. आगरा में नाले की सफाई हो रही थी. नगर निगम कर्मचारी चारों तरफ घूमने वाली जेसीबी मशीन से नाले से कूड़ा निकालकर रेडियोडायग्नोस्टिक बिल्डिंग के बगल में डाल रहे थे. पास ही में कचरा बीनने वाले बच्चे कूड़ा बटोर रहे थे. इस दौरान बड़ा हादसा होने से कोहराम मच गया और भीड़ जुट गई.

आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर से होकर एक बड़ा नाला निकला हुआ है. एसएन के रेडियोडायग्नोस्टिक विभाग के पास इसी नाले की सफाई चल रही थी. चारों तरफ घूमने वाली जेसीबी मशीन नाले से कूड़ा निकालकर रेडियोडायग्नोस्टिक बिल्डिंग के बगल में डाला जा रहा था. यहां एक 11 साल का बच्चा खड़ा हुआ था. इस बीच मशीन की चपेट में आने की वजह से बच्चे की मौत हो गई.

‘सुनो दरवाजा खोलो…’पति ने दी आवाज, नहीं सुन पायी पत्नी तो उठाकर तीसरी मंजिल से फेंक दिया

मशीन की चपेट में आ गया बच्चाहादसे को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की सूचना पर एसएन मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ ही पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले की सफाई चल रही थी. वहीं पर ही कूड़ा बटोरने वाले कुछ बच्चे जमीन से सामान उठा रहे थे. पीछे की तरफ एक अन्य बच्चा भी कूड़ा बटोर रहा था. इसी दौरान वह जेसीबी मशीन की चपेट में आ गया.

11 साल के बच्चे की मौतमृतक बच्चे के पिता साबुद्दीन ने बताया कि वह हरी पर्वत इलाके में नाला भाम सैय्यद के रहने वाले हैं. उनके 11 वर्षीय बेटे अकरम की मौत हो गई. जब नगर निगम वाले नाले की सफाई कर रहे थे. इसी बीच बच्चा उनकी मशीन की चपेट में आ गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
.Tags: Agra news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 11:23 IST

[ad_2]

Source link