[ad_1]

अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को कानपुर दौरे पर थे. वह यहां पर समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी से मिलने जेल पहुंचे थे. इसके बाद अखिलेश ने उनके परिवार से मुलाकात की और कुछ देर बाद वापस लखनऊ लौट गए. लखनऊ वापसी के दौरान उन्होंने गंगा बैराज पर रुककर मैगी का स्वाद चखा, जिसको लेकर उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं.बता दें कि कानपुर के नवाबगंज स्थित गंगा बैराज पर लाइन से मैगी की कई दुकानें हैं. कानपुर का यह बड़ा पर्यटन स्थल भी है. कानपुर में दिनभर यहां पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. रात में भी काफी संख्या में टूरिस्ट यहां दिख जाएंगे.लोग यहां पर मैगी का स्वाद चखने के लिए आते हैं. आर्य नगर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने गंगा बैराज पर स्थित मनोज निषाद की दुकान पर मैगी खाने के लिए अखिलेश यादव से आग्रह किया था, जिसको मानते हुए अखिलेश ने गंगा बैराज पर अपना काफिला रुकवा दिया और विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ वहां पर मैगी खाई.इस दौरान अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा से विधायक मोहम्मद हसन रूमी, सपा विधायक अतुल प्रधान और पूर्व विधायक सतीश निगम भी मौजूद रहे. अखिलेश यादव की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ बटोरी. खुद अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर से एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘छोटे कारोबारियों के विकास से ही, भाजपा सरकार में दम तोड़ती अर्थव्यवस्था वापस सांस ले सकती है. कारोबारियों को प्रोत्साहन की ज़रूरत है न कि भ्रष्टाचारी छापों की.’गौरतलब है कि बीते दिनों में उत्तर प्रदेश में कई जगह व्यापारियों के यहां जीएसटी के छापे पड़े थे, जिसको लेकर अखिलेश यादव भाजपा सरकार को घेरते हुए नजर आए. वहीं अखिलेशने आगजनी और कई अन्य मामलों में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी से लगभग आधा घंटे मुलाकात की और उनका हाल जाना. उन्होंने सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि इरफान को झूठे मुकदमों में फंसाया गया है. इरफान ने कोई गलत काम नहीं किया है लेकिन सरकार उनको दबाने का प्रयास कर रही है, जिस वजह से उनके ऊपर लगातार एक के बाद एक नया मुकदमा लिखा जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 23, 2022, 16:23 IST

[ad_2]

Source link