[ad_1]

हाइलाइट्सकैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह रामपुर की मौलाना मोहम्मद अली जौहर शोध संस्थान को लेकर बड़ा बयान दिया है.मंत्री ने कहा कि जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन यूपी सरकार वापस लेगी और राष्ट्र के नाम समर्पित करेगी.उन्होंने कहा कि आजम खान ने समाजवादी सरकार में सरकारी संपत्तियों का जमकर दुरुपयोग किया.शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह आज शाहजहांपुर पहुंचे, जहां उन्होंने रामपुर की मौलाना मोहम्मद अली जौहर शोध संस्थान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन यूपी सरकार वापस लेगी और जौहर यूनिवर्सिटी को राष्ट्र के नाम समर्पित करेगी. उन्होंने कहा कि आजम खान ने समाजवादी सरकार में सरकारी संपत्तियों का जमकर दुरुपयोग किया.
आजम खान नें लाइब्रेरी की किताबें बेचकर लाखों रुपए कमाए. आजम खान ने सरकारी संपत्तियों का दुरुपयोग करके अल्पसंख्यकों का हक छीना है. योगी सरकार जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन वापस लेकर राष्ट्र को सौंपेगी.
नीतीश कुमार ने बीजेपी को धोखा दियाबिहार में नीतीश कुमार की पार्टी के एनडीए से गठबंधन तोड़ने और आरजेडी के साथ सरकार बनाने के सवाल पर उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का ताज पहनाया और नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़कर बीजेपी को धोखा दिया है.
हर जिले में 25 एकड़ में बनेगी गौशालाकैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपनी राष्ट्रीय गोवंश को लेकर भी बयान दिया है. उनका कहना है कि दिसंबर 2022 तक कोई भी निराश्रित गाय सड़कों और किसानों के खेतों में नजर नहीं आएगी. सरकार सभी गौवंशो को गोआश्रम पहुंचाएगी. साथ ही उनके खाने-पीने का इंतजाम भी करेगी. उन्होंने कहा कि हर जिले में 25 एकड़ में गौशाला बनाई जाएंगी. सरकार गाय के गोबर को दो रुपए किलो के हिसाब से खरीदेगी और उसी गोबर से सीएनजी तैयार करेंगी.
फिलहाल रामपुर की यूनिवर्सिटी पर दिए गए बयान से राजनीति में हलचल शुरू हो गई है. सरकार इस पर कब कड़ाई से कदम उठाएगी यह देखना दिलचस्प होगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Dharampal singh, Shahjahanpur News, Shahjahanpur PoliceFIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 23:48 IST

[ad_2]

Source link