[ad_1]

धीर राजपूत/ फिरोजाबादः फिरोजाबाद में कांच व्यापारियों ने जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं, और कांच व्यापारी भगवान श्री कृष्ण की कांच से सुंदर-सुंदर मूर्तियां तैयार कर रहे हैं. वहीं व्यापारियों को श्री कृष्ण की मूर्तियों को तैयार करने के लिए आर्डर भी मिलना शुरू हो गया हैं. व्यापारी अपने कारीगरों से कांच से अलग-अलग साइज की श्री कृष्ण की मूर्तियां तैयार करा रहे हैं. वहीं इन मूर्तियों को बेहद खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए इन पर गोल्डन पॉलिश भी की जा रही है, इसके साथ ही इनकी कीमत भी साइज के अनुसार अलग-अलग तय की गई है.फिरोजाबाद के रेलवे स्टेशन रोड पर सेजल हैंडीक्राफ्ट की दुकान करने वाले दुकानदार मुकेश चंद्र ने बताया कि उनके यहां कांच की सुंदर-सुंदर मूर्तियां बनाई जाती हैं. अभी जन्माष्टमी को लेकर के तैयारी चल रही हैं, वहीं उनके यहां कारीगर भगवान श्री कृष्ण की अलग-अलग तरह की मूर्तियां बना रहे हैं. जिनमें राधा कृष्ण की मूर्ति लड्डू गोपाल, बाल गोपाल की मूर्ति, श्री कृष्ण की मूर्ति आदि शामिल है. वहीं इन मूर्तियों को कांच के पाइप से कारीगर तैयार कर रहे हैं इन मूर्तियों का अलग-अलग तरह का साइज तैयार किया जा रहा है. 12 इंची से लेकर 15 इंची तक की मूर्तियां बनाई जा रही हैं वहीं एक मूर्ति की कीमत ₹300 से शुरू होती है और ₹5000 तक यह बिकती हैं.मूर्तियों पर की जा रही गोल्डन पॉलिशदुकानदार मुकेश चंद्र का कहना है कि उनके यहां कांच से जो मूर्तियां तैयार की जा रही हैं, उन पर सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए शुद्ध गोल्डन पॉलिश की जा रही है. जो बेहद आकर्षक है जिससे मूर्तियों पर एक अलग तरह की खूबसूरती दिखाई देती है. वहीं दुकानदार का कहना है कि इन मूर्तियों को साधारण तरीके से पैक किया जाता है, जिनमें कागज की कतरन और रुई का इस्तेमाल किया जाता है, और इन्हें एक डिब्बे में पैक करके ट्रांसपोर्ट द्वारा कहीं भी भेजा जा सकता है..FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 21:31 IST

[ad_2]

Source link