[ad_1]

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बसरेहर विकास खंड के बहादुरपुर लोहिया गांव में स्थित प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापिका की ओर से शिक्षक को थप्पड़ मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बीईओ वीरेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों ने इस संबंध में लिखित शिकायत दी है. रिपोर्ट बीएसए को भेजी जाएगी, कार्रवाई वहीं से होगी.
यह मामला इटावा जिले में गांव बहादुरपुर लोहिया के कंपोजिट विद्यालय का है, जहां शिक्षक संजीव कुमार ने बताया कि सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर स्कूल गेट पर पहुंचे थे. इसी बीच प्रधानाध्यापिका ने प्रार्थना रोककर राष्ट्रगान शुरू करा दिया. इससे वह गेट पर ही सावधान की मुद्रा में खड़े हो गए. राष्ट्रगान पूरा होने के बाद स्कूल पहुंचे और प्रधानाध्यापिका को देरी से पहुंचने की वजह बताई. इस पर उनसे विवाद हो गया. संजीव का आरोप है कि इस दौरान प्रधानाध्यापिका ने स्टाफ व बच्चों के सामने थप्पड़ मार दिया.
वहीं प्रधानाध्यापिका का कहना है कि सहायक अध्यापक संजीव कुमार 7 बजकर 40 मिनट पर पहुंचे थे. देरी से आने का कारण पूछने पर अभद्रता और गाली गलौज की. बच्चों के सामने इस तरह की हरकत नागवार गुजरी. इस पर थप्पड़ मार दिया.
ये भी पढ़ें- बिना स्कूल आए वेतन ले रही थी प्रधानाध्यापिका, पढ़ाने के लिए 5000 रुपये में किराए पर रखी थी लड़की
वहीं बीईओ वीरेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों ने लिखित शिकायत दी है. रिपोर्ट बीएसए को भेजी जाएगी, जो मामले की जांच कर कार्रवाई करेगा. उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापिका के व्यवहार को लेकर स्कूल की अन्य महिला शिक्षिकों ने भी शिकायतें की है. स्कूली छात्राओं ने भी शिक्षक को थप्पड़ मारने की पुष्टि की है.
इस संबंध में इटावा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ सिंह कहना है कि शिक्षक और शिक्षिकाओं के बीच विवाद का मामला सामने आया है. जांच रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है. इसके बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Etawah news, Government SchoolFIRST PUBLISHED : May 08, 2022, 10:25 IST

[ad_2]

Source link