[ad_1]

हाइलाइट्समध्य प्रदेश के सोपुर का रहने वाला यह परिवार 5 साल से शहर में रह रहा हैतीनों की बरामदगी के लिये पुलिस ने टीम बना दिया हैतीनों की सरगर्मी से तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैइटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चकरनगर इलाके से तीन मासूम किशोर किशोरियों के लापता हो जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. तीनों की खोज के लिए पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ साथ स्थानीय थाना पुलिस को सक्रिय कर दिया है. फिलहाल अभी तीनों का कोई सुराग नहीं लग सका है. तीनों की सरगर्मी से तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई है. इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने तीनों के लापता होने की पुष्टि करते हुए बताया कि कल शाम को इटावा जिले के चकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमपुरा गांव में बटाई पर करने वाले बाबू के 13 साल का लड़का गुड्डू और 15 साल की लड़की सपना के अलावा लक्षी का 15 साल का लड़का राकेश लापता हो गया है.

तीनों के लापता होने की जानकारी सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक राकेश वशिष्ठ और स्थानीय थाना पुलिस के अफसरों के साथ मौका-ए-वारदात का निरीक्षण करने के बाद क्राइम ब्रांच और स्थानीय थाना पुलिस को तीनों की खोजबीन के लिए सक्रिय करते हुए त्वरित बरामद करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि बाबू का बेटा गुड्डू अपने घर से मोबाइल खरीदने के लिए 1000 लेकर के निकला था, तीनों के बारे में इस बात की भी जानकारी मिली है कि तीनों चकरनगर से तीनों टेंपो में बैठकर के लखना की ओर जाते हुए देखे गए हैंय

लापता परिवार के बारे में इस बात की जानकारी तस्दीक हुई है कि मध्य प्रदेश के सोपुर का रहने वाला यह परिवार पिछले 5 साल में चकरनगर इलाके के रमपुरा के पास झोपड़ी में रह करके बटाई पर खेती-बाड़ी करने का काम करता है. तीनों के लापता होने की सूचना मिलने के बाद इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने स्थानीय अफसरों के साथ में इलाकाई स्तर पर भ्रमण भी किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime in up, Up crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 22:28 IST

[ad_2]

Source link