[ad_1]

इटावा. लंबे समय से बदहाली व अव्यवस्थाओं का शिकार इटावा मुख्यालय के डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय को योगी सरकार के दो मंत्री क्लीन चिट देकर चले गए. इतना ही नहीं दौरे के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की गई. मात्र 15 मिनट में ही मंत्री दौरान निपटाकर चले गए. प्रथम व द्वितीय तल के वार्डों में भर्ती मरीज और उनके तीमारदार मंत्रियों को अपनी आपबीती सुनाने के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन मंत्री नहीं पहुंचे तो इससे लोगों में काफी नाराजगी देखी गई.
दोनों मंत्री एक साथ मुख्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. जहां बारी-बारी से दोनों मंत्रियों ने अलग अलग मरीजों और उनके तीमारदारों से बात करके सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की. मंत्री संजय गंगवार और गुलाब देवी ने मरीजों से बात भी की. दोनों मंत्रियों ने इटावा जिला अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया गया जहां पर जिला अस्पताल के भूतल सर्जिकल वार्ड में पहुंच कर मरीजों से हालचाल जाना.
आरो प्लांट का भी किया मंत्रियों ने निरीक्षण
प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी रविवार को नुमाइश पंडाल में आयोजित गरीब कल्याण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आईं थीं. दोनों मंत्री पंडाल में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद दौरे के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे. मंत्रियों ने भूतल पर बने पुरुष सर्जिकल वार्ड में भर्ती कुछ मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी की और उसके बाद लौटते समय आरो प्लांट को भी देखा, लेकिन दोनों ही मंत्रियों ने 15 मिनट में दौरा निपटा दिया और चले गए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Etawah news, UP news, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : June 12, 2022, 20:33 IST

[ad_2]

Source link